चित्रकूट जिले की मऊ मानिकपुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी और उनके परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है...
पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने लगाए गंभीर आरोप : बोले- मेरी और परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही...
Dec 10, 2024 17:11
Dec 10, 2024 17:11
"डरने वाला नहीं हूं" : आनंद शुक्ला
आनंद शुक्ला ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा, "जो लोग मुझे राजनीति से खत्म नहीं कर पा रहे हैं, वे अब मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। यह ऑडियो मुझे पिछले महीने नवंबर में एक कार्यकर्ता के माध्यम से मिला था। मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में पत्र और ऑडियो सौंपे थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।"
आनंद शुक्ला ने उठाए गंभीर सवाल
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या राजनीति में विरोधियों को खत्म करने का यही तरीका बचा है? लोकतंत्र में विचारधारा और जनता के फैसले का सम्मान होना चाहिए।" इस बयान के बाद से क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। जनता और कार्यकर्ता प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस विभाग और राज्य सरकार की ओर से इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह मामला सच है, तो यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
Also Read
11 Dec 2024 07:47 PM
बांदा में गौशालाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने निरीक्षण अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को महुआ विकासखंड के रिसौरा गांव की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वेद प्रकाश मौर्य और बीडीओ महुआ द्वारा किया गया। और पढ़ें