प्रयागराज में महीने भर पहले जागृति अस्पताल में नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद डेंगू मरीज वैभव गुप्ता की मौत हो गई थी, इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है...
नकली प्लेटलेट्स मामले में अखिलेश बोले : यूपी में ड्रग माफ़ियाओं का राज, डबल इंजन के भरोसे तो डबल ख़तरा...
Dec 12, 2024 14:09
Dec 12, 2024 14:09
जानें क्या बोले सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में नक़ली प्लेटलेट्स का खुलासा हुआ और अब आगरा में नक़ली दवाई के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। कुल मिलाकर यूपी में पूरब से लेकर पश्चिम तक सब जगह ड्रग माफ़ियाओं का राज चल रहा है। इसका सरगना कौन है? पूरे प्रदेश में नक्कालों का बोलबाला है। इतने बड़े नेटवर्क को चलानेवालों के तार किस सत्ताधारी से जुड़े हैं और उनके सिर पर किसका हाथ है, इसका पर्दाफ़ाश होना ही चाहिए। ये आम जनता के जीवन का सवाल है।
इन मंत्रियों पर उठाए सवाल
अगर यूपी में कोई स्वास्थ्य-चिकित्सा का मंत्री हो तो माननीय मुख्यमंत्री उन्हें बुलाकर पूछें कि ऐसा क्यों हो रहा है? अगर ये गोरखधंधा पुलिस विभाग की मिलीभगत से हो रहा है तो वो स्वयं इसके लिए ज़िम्मेदार हैं। जब जांच हो तो ये भी पता कर लीजिएगा कि कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अल्लीपुर में, आपके समय में बने नये मेडिकल कॉलेज में दरारें क्यों पड़ गयीं और लीकेज क्यों हो रही है। लीकेज होकर भ्रष्टाचार का पैसा किसकी जेब में गया। अगर इन सब बातों पर चुप्पी साधी गयी तो जनता की शक की सुई किसी भी तरफ़ घूम सकती है। जनता कह रही है, ‘नक़ली चुनाव’ से बननेवाली ‘नक़ली सरकार’ से उम्मीद करना बेकार है। अपने जीवन की रक्षा के लिए स्वयं ही सचेत और सावधान रहना पड़ेगा। डबल इंजन के भरोसे तो डबल ख़तरा है।
जानें क्या है मामलापहले उप्र में प्रयागराज में नक़ली प्लेटलेट्स का खुलासा हुआ और अब आगरा में नक़ली दवाई के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। कुल मिलाकर उप्र में पूरब से लेकर पश्चिम तक सब जगह ड्रग माफ़ियाओं का राज चल रहा है। इसका सरगना कौन है? पूरे प्रदेश में नक्कालों का बोलबाला है। इतने बड़े नेटवर्क को… pic.twitter.com/EFCHHOyb1j
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 12, 2024
पूजा गुप्ता जौनपुर जिले के मुंगरा-बादशाहपुर क्षेत्र की निवासी हैं और उनके पति वैभव कुमार गुप्ता एक खाद की दुकान चलाते थे। पिछले महीने पूजा को डेंगू हुआ और जब उनका परीक्षण किया गया, तो प्लेटलेट्स की संख्या केवल 16,000 पाई गई। इसके बाद उन्हें शहर के जागृति अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. अंकुर केसरवानी ने उनका इलाज शुरू किया। डॉ. केसरवानी ने बताया कि पूजा को तत्काल 6 यूनिट प्लेटलेट्स की आवश्यकता है।
15,000 रुपये में दिए प्लेटलेट्स
पत्नी पूजा ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से पंकज यादव से संपर्क किया। पंकज ने उन्हें बताया कि वह 15,000 रुपये में 6 यूनिट प्लेटलेट्स काल्विन ब्लड बैंक से लाकर दे देगा। पंकज ने बिना किसी देरी के वह 6 यूनिट प्लेटलेट्स लाकर पूजा को दे दिए। इसके बदले पूजा ने उसे 15,500 रुपये दिए, क्योंकि उसने तुरंत प्लेटलेट्स उपलब्ध करा दिए थे। पंकज यादव स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में काम करता है, लेकिन अब उसने अपना नंबर बंद कर लिया है और वह गायब हो गया है।
वैभव की अचानक हालत बिगड़ने लगी
डॉक्टर्स ने वैभव गुप्ता को तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए, जिसके बाद उनकी तबीयत ठीक रही। लेकिन जैसे ही चौथा यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाया गया, मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया। जब वैभव गुप्ता की हालत गंभीर हो गई, तो प्राइवेट अस्पताल ने उन्हें लखनऊ के एक हायर सेंटर रेफर कर दिया। 7 नवंबर को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां 8 नवंबर को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कुछ दिनों बाद, वैभव गुप्ता के परिवार ने प्लेटलेट्स सप्लाई करने वाले कॉल्विन अस्पताल से संपर्क किया, तो पता चला कि जो रैपर प्लेटलेट्स पर था, वह अस्पताल का नहीं था।
वैभव की पत्नी ने की शिकायत
इस पर वैभव गुप्ता के परिवार ने अब प्रयागराज के सीएमओ ऑफिस से लेकर पुलिस तक में शिकायत की है और प्लेटलेट्स सप्लाई करने वाले अस्पताल के कर्मचारी पंकज यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बीच, बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट किया है।
CMO ने दिए जांच के आदेश
मृतक वैभव गुप्ता की पत्नी, पूजा गुप्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए CMO डॉ. आशु पांडेय ने तत्काल एक जांच कमेटी गठित की है और जांच के निर्देश दिए हैं। डॉ. पांडेय ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि आखिर इस मौत के पीछे जिम्मेदार कौन है।
Also Read
12 Dec 2024 02:37 PM
गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला। जांच के दौरान मृतक की पहचान अरविंद के रूप में हुई। और पढ़ें