चित्रकूट जिला अस्पताल में रैन बसेरा का शिलान्यास : डीएम और एसपी ने किया भूमि पूजन, लाखों की लागत से बनेगा रात्रिगृह

डीएम और एसपी ने किया भूमि पूजन, लाखों की लागत से बनेगा रात्रिगृह
UPT | भूमि पूजन करते चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद

Jun 14, 2024 20:50

चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण कुमार सिंह ने नीति आयोग द्वारा बनाए जा रहे जिला अस्पताल में तीमारदारों को रुकने के लिए रैन बसेरा का किया भूमि पूजन....

Jun 14, 2024 20:50

Chitrakoot News : चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में नीति आयोग द्वारा वित्त पोषित जिला अस्पताल परिसर में रैन बसेरे का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। यह रैन बसेरा दूर-दराज से आने वाले मरीजों के परिजनों को रुकने की सुविधा प्रदान करेगा।

लाखों की लागत से बना रैन बसेरा
जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से नीति आयोग ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था। इसी धनराशि से 18.15 लाख रुपये की लागत से रैन बसेरे का निर्माण किया जा रहा है।

रात में आराम करने की होगी सुविधा
जिलाधिकारी आनंद ने कहा कि जिला अस्पताल में दूर-दराज से मरीज दिखाने आने वाले परिजनों को रात्रि विश्राम के लिए असुविधा होती थी। नए रैन बसेरे से उन्हें इस समस्या से निजात मिलेगी और वे रात्रि में विश्राम कर सकेंगे।

यह सब रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक वंदना श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक चित्रकूट और बांदा के प्रबंधक पंकज अग्रवाल, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also Read

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाजपा व संघ पर तीखा हमला

22 Dec 2024 04:45 PM

चित्रकूट देश को राजा राम की नहीं वनवासी राम की जरूरत : कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाजपा व संघ पर तीखा हमला

चित्रकूट में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश को राजा राम की नहीं, वनवासी राम की आवश्यकता है। उन्होंने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म, जाति, और भाषा के नाम पर दंगे कराने की सोच हावी है। और पढ़ें