उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती और विपक्षी दलों को जवाब देते हुए कहा है कि वे अपनी पार्टी की स्थिति ...
केशव प्रसाद मौर्य का मायावती और विपक्ष पर तीखा हमला : बोले- बसपा सुप्रीमो आंबेडकर पर ज्ञान न दें, अपनी पार्टी पर ध्यान दें
Dec 23, 2024 15:45
Dec 23, 2024 15:45
यह बोले उपमुख्यमंत्री
मायावती ने इस बयान का विरोध करते हुए देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था जिस पर मौर्य ने कहा कि "कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को यह ज्ञान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये दल बाबा साहब के जन्मजात विरोधी हैं। मौर्य ने यह भी कहा कि बीजेपी मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता आंबेडकर के अनुयायी हैं और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित हैं।
बयान को गलत तरीके से किया जा रहा पेश
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि "हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। मायावती को अपनी पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए, समाजवादी पार्टी को अस्तित्व बचाने की कोशिश करनी चाहिए, और कांग्रेस को भारत मुक्त होने से बचाना चाहिए। गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर पर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्षी दलों के नेता अंबेडकर का नाम लेना फैशन बना चुके हैं। इस बयान के एक हिस्से को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा पर हमला बोला है, जबकि भाजपा का कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
Also Read
23 Dec 2024 07:17 PM
समय बीतने के बाद भी मामला हल नहीं हुआ। जब शरद ने फिर से कंपनी पर दबाव डाला, तो कर्मचारी राहुल ने उनके साथ मारपीट की। इससे शरद को समझ में आया कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है। शरद का दावा है कि शाइन सिटी ने उनके जैसे कई अन्य लोगों को भी ठगा है। और पढ़ें