सीतापुर चौकी क्षेत्र के खोही गांव में 25 वर्षीय सम्पत, पत्नी राममिलन, शुक्रवार सुबह घर की सफाई कर रही थीं, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Dec 07, 2024 23:06
https://uttarpradeshtimes.com/chitrakoot/chitrakoot-news-seven-people-died-due-to-fever-and-stomach-ache-panic-in-the-area-53949.html
Chitrakoot News: चित्रकूट जिले के विभिन्न हिस्सों में बुखार और पेट दर्द से सात लोगों की मौत हो गई। अचानक हुई इन मौतों से इलाके में दहशत फैल गई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
सीतापुर चौकी क्षेत्र के खोही गांव में 25 वर्षीय सम्पत, पत्नी राममिलन, शुक्रवार सुबह घर की सफाई कर रही थीं, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी गांव में 50 वर्षीय मीना देवी पाल, पत्नी रामभरोसी की तबीयत अचानक खराब होने पर उनके पुत्र ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया।
अस्पताल में मृत घोषित
इसी प्रकार, छेछरिहा खुर्द गांव के 55 वर्षीय खगेश यादव और मुख्यालय के बल्दाऊगंज मोहल्ले के प्रेमचंद्र चतुर्वेदी की भी हालत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। तरौंहा गांव के कल्लूराम, बूढ़ा सेमरवार गांव के शंकर यादव, और छेछरिहा बुजुर्ग गांव की सुभद्रा पाल की भी अचानक बिगड़ी हालत के बाद अस्पताल में मौत हो गई।
इलाके में बढ़ी चिंता
लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीमारी के लक्षण बुखार और पेट दर्द के साथ शुरू हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, और न ही प्रभावित इलाकों में मेडिकल टीम भेजी गई है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। स्थानीय प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की जा रही है।