Chitrakoot News : चित्रकूट में उत्तर प्रदेश माध्यमिक अवकाश प्राप्त शिक्षक वेलफेयर एसोसियेशन के तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन का समापन जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में हुआ। इस अधिवेशन का आयोजन चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार सिंह के पिता, दिवंगत शिक्षक नेता स्व. हरिनारायण सिंह की पुण्यस्मृति में किया गया था। मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखिका डॉ. नीरजा माधव ने माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का उद्घाटन किया।
संघर्षरत शिक्षकों को मिला सम्मान
अधिवेशन के दौरान उन 7 दिवंगत शिक्षक नेताओं के परिजनों का सम्मान किया गया, जिन्होंने शिक्षा व शिक्षकों के हितों के लिए जीवन खपा दिया। मुख्य अतिथि द्वारा परिजनों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। इसके साथ ही संगठन द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी हुआ।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र नाथ मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि हमें हरिनारायण सिंह जैसे समर्पित शिक्षक नेताओं की संघर्षशीलता से प्रेरणा लेकर शिक्षक समुदाय के लिए सतत संघर्षरत रहना चाहिए। आज शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाएं और वेतन स्व. हरिनारायण सिंह जैसे नेताओं की ही देन हैं। उन्होंने शिक्षकों की पुरानी पेंशन, वित्तविहीन शिक्षकों के लिए मानदेय, और व्यावसायिक शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिलाने जैसी कई मांगों पर संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।
सम्मेलन में जुटे सभी शिक्षकों को रामचरण स्मरण और राम वनवास की आध्यात्मिक भूमि चित्रकूट में भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया। इस मौके पर सभी अतिथियों और उपस्थित शिक्षकों का स्वागत अंगौछा भेंट कर किया गया।
सम्मेलन में विशेष अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर डॉ. कवीन्द्र, डॉ. बेनीमाधव, कोषाध्यक्ष रामजपित सिंह, और विभिन्न जिलों से आए वरिष्ठ शिक्षकों ने भाग लिया।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर चित्रकूट के एकेडमिक हाइट्स किंगसन स्कूल में बाल दिवस का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकूट के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मोहम्मद... और पढ़ें