CHITRAKOOT NEWS 17-18 फरवरी को 15 केन्द्रों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के निर्देश

17-18 फरवरी को 15 केन्द्रों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के निर्देश
सोशल मीडिया | प्रतीकात्मक फोटो

Feb 14, 2024 15:29

परीक्षा दो पालियों में होगी। 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके अलावा तीन उड़नदस्ता टीम भी रहेगी...

Feb 14, 2024 15:29

CHITRAKOOT NEWS : चित्रकूट डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में ब्रीफिंग कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सेक्टरें, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापकों सहित अन्य सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनपद में 17 व 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके अलावा तीन उड़नदस्ता टीम भी रहेगी।

सबसे अधिक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी
सबसे अधिक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में है। इस केंद्र के परीक्षार्थी समय से पहुंचकर प्रवेश ले। ताकि परीक्षा में शामिल होने पर कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को जनपद में सकुशल संपन्न कराया है। इसी तरह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। उन्होंने संबंधित एजेंसी से कहा कि सीसीटीवी कैमरा, फ्लेस्टिंग, परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी आदि के लिए मैनपावर की व्यवस्था करें। वरिष्ठ कोषाधिकारी से कहा कि कोषागार में डबल लाक पर प्रश्न पत्र रखवाए जाने की व्यवस्था रहे। केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा केंद्रों में पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, परीक्षार्थियों के बैग आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री रखने की व्यवस्था अलग से कराएं। वाहनों के लिए रेलवे तथा परिवहन विभाग व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी थानाध्यक्ष भी सतर्क रहकर कार्य करेंगे।

परीक्षा केंद्र के अंदर हुई अव्यवस्था तो जिम्मेदार होगा केंद्र व्यवस्थापक
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न संपन्न कराना है। सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। परीक्षा केंद्र के अंदर अगर कोई बात होती है तो उसके जिम्मेदार केंद्र व्यवस्थापक होंगे। परीक्षा केंद्र के गेट के पास अगर कोई समस्या आती है तो संबंधित तैनात पुलिस अधिकारी एवं इसके बाहर कोई दिक्कतें होने पर संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। परीक्षा में लगे सभी अधिकारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस बल मुस्तैदी के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएं।

बैठक में यह रहे मौजूद
अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि परीक्षा में जो अधिकारी लगाए गए हैं उसका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। अगर कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। तत्काल उसका निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम मोहम्मद जसीम, एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा, अपर एसडीएम पंकज वर्मा, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, मऊ सीओ जयकरन सिंह आदि मौजूद रहे।

Also Read

शादी समारोह से  टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

22 Nov 2024 04:06 PM

चित्रकूट ऑटो पलटने से युवक की मौत : शादी समारोह से टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें