प्रशासनिक लापरवाही से आहत चित्रकूट सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरौंद निवासी अरुण कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में अर्धनग्न अवस्था में धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ ...
चित्रकूट में जमीन विवाद पर अर्धनग्न प्रदर्शन : 27 तारीख से नग्न धरने की चेतावनी, पीड़ित बोला-प्रशासन बना रहा बहाना
Aug 24, 2024 02:56
Aug 24, 2024 02:56
ये है मामला
अरुण कुमार का आरोप है कि उनकी जमीनों पर दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं। इस मामले में उन्होंने कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। डीएम को सौंपे प्रार्थना पत्र में उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी समस्या को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।
प्रशासन बना रहा बहाना
अरुण ने बताया कि जब भी वे अपनी जमीन के हक की बात करते हैं, प्रशासन उन्हें अलग-अलग बहानों से टाल देता है। उन्होंने कहा, "पहले कहा गया कि हकबंदी दायर करो और जब हकबंदी दायर कर दी, तो विरोध होने पर उसे कैंसिल कर दिया गया। मेरी हकबंदी पहले भी कैंसिल हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।" इस मामले में जब जिला प्रशासन के अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था।
Also Read
7 Jan 2025 09:08 PM
चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्कूल से लौट रही 12वीं की छात्रा से शोहदे ने छेड़खानी की। छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा से मारपीट में... और पढ़ें