Hamirpur News : हमीरपुर में आज रोपित होंगे 75 लाख 38 हजार पौध, मंत्री राकेश सचान ने किया पौधारोपण

हमीरपुर में आज रोपित होंगे 75 लाख 38 हजार पौध, मंत्री राकेश सचान ने किया पौधारोपण
UPT | पौधारोपण करते मंत्री राकेश सचान

Jul 20, 2024 15:06

हथकरघा व वस्त्रोंद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने पहुंचकर पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संतुलन करने का सन्देश दिया। जिले भर में आज 75 लाख 38 हजार पौधे लगाए जायेंगे, मंत्री ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ मुहिम…

Jul 20, 2024 15:06

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के रूप में मनाया गया जिसमें हथकरघा व वस्त्रोंद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने पहुंचकर पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संतुलन करने का सन्देश दिया। जिले भर में आज 75 लाख 38 हजार पौधे लगाए जायेंगे, मंत्री ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए लोगों से पेड़ों को बचाने व सुरक्षित रखने की अपील की l 

सरकार ने वृहद पौधारोपण अभियान चलाया
प्रदेश की योगी सरकार ने समूचे प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए वृहद पौधारोपण अभियान चलाया है। जिसमें हमीरपुर जिले में 75 लाख 38 हजार 780 पौधे रोपित होने हैं। जिसमें वन विभाग 36 लाख 93 हजार 982 पौधे रोपित करेगा वहीं अन्य 24 विभाग 38 लाख 44 हजार 798 पौधे रोपित करेंगे। उसी लक्ष्य को धार देने आज हथकरघा व वस्त्रों उद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान हमीरपुर पहुंचकर कनौटा वन ब्लॉक में पौधे लगाए l
 
पौधारोपण कर वृक्षों और पौधों को संरक्षित रखने पर जोर
मंत्री राकेश सचान ने जिले के आलाधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ पौधारोपण कर वृक्षों और पौधों को संरक्षित रखने पर जोर दिया l मंत्री ने लोगों से अपील की कि पौध लगाने के साथ साथ पौधों को सुरक्षित रखने का प्रयास करना है। जहां जहां पौधारोपण किया गया है वहां जियो टैगिंग से जोड़ा जाएगा, पेड़ बचाने को लेकर समय समय पर समीक्षा भी की जाएगी और औचक निरीक्षण भी किया जाएगा l
 
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मंत्री राकेश सचान के अलावा डीएम राहुल पांडेय, एसपी दीक्षा शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, नगर पालिका हमीरपुर के अध्यक्ष कुलदीप निषाद, नगर पंचायत कुरारा की अध्यक्षा आशारानी कबीर, ब्लॉक प्रमुख कुरारा आशीष पालीवाल, धीरेंद्र चौरसिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे l

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें