हमीरपुर जिले में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें विद्युत विभाग द्वारा बस्ती और शहर के मुख्य चौराहों पर खुले ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। इन खुले ट्रांसफार्मर से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता…
Hamirpur News : खुले में रखे विद्युत सप्लाई के ट्रांसफार्मर मौत को दे रहे दावत
Apr 03, 2024 14:59
Apr 03, 2024 14:59
हमीरपुर जिला मुख्यालय में विद्युत विभाग की सप्लाई के लिए मुख्य सड़कों के किनारे और चौराहों में खुले ट्रांसफार्मर जमीन में स्ट्रक्चर बनाकर रखे गए हैं। इन ट्रांसफार्मर से हादसे भी होते रहते हैं। जबकि ट्रांसफार्मर के चारों तरफ गार्डिंग की जाती है जिससे ट्रांसफार्मर के पास तक कोई व्यक्ति ना पहुंच सके। जमीन में बने स्ट्रक्चर पर रखे यह ट्रांसफार्मर विभाग की लापरवाही की पोल खोल रहे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में खुले में रखे यह ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे हैं। वहीं विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर की गार्डिंग की जाएगी। जबकि 10 दशकों से यह ट्रांसफार्मर भीड़ भाड़ वाले चौराहों में इसी तरह खुले में रखे हैं और कई बार इन ट्रांसफॉर्मर से हदसे भी होते रहते हैं l
Also Read
9 Jan 2025 02:00 PM
विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से संजीवनी फाउंडेशन ने 'स्वच्छ सरोवर, स्वस्थ नगर' अभियान के तहत कर्वी के तुलसी नगर गोल तालाब में संरक्षण और सफाई कार्य आरंभ किया है। इससे पहले, संस्था ने खोही, चित्रकूट धाम में एक तालाब... और पढ़ें