Hamirpur News : खुले में रखे विद्युत सप्लाई के ट्रांसफार्मर मौत को दे रहे दावत

खुले में रखे विद्युत सप्लाई के ट्रांसफार्मर मौत को दे रहे दावत
UPT | खुले में रखा ट्रांसफार्मर

Apr 03, 2024 14:59

हमीरपुर जिले में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें विद्युत विभाग द्वारा बस्ती और शहर के मुख्य चौराहों पर खुले ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। इन खुले ट्रांसफार्मर से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता…

Apr 03, 2024 14:59

Hamirpur News : हमीरपुर जिले में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें विद्युत विभाग द्वारा बस्ती और शहर के मुख्य चौराहों पर खुले ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। इन खुले ट्रांसफार्मर से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। मुख्य सड़कों के किनारे रखे ट्रांसफार्मर से ही शहर को बिजली की सप्लाई दी जा रही है। खुले में रखे यह ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहे हैं जबकि विभाग द्वारा इन ट्रांसफॉर्मर की गार्डिंग कराई जानी चाहिए ताकि ट्रांसफार्मर के पास तक कोई ना पहुंच सके l
 
खुले ट्रांसफार्मर जमीन में स्ट्रक्चर बनाकर रखे गए हैं
हमीरपुर जिला मुख्यालय में विद्युत विभाग की सप्लाई के लिए मुख्य सड़कों के किनारे और चौराहों में खुले ट्रांसफार्मर जमीन में स्ट्रक्चर बनाकर रखे गए हैं। इन ट्रांसफार्मर से हादसे भी होते रहते हैं। जबकि ट्रांसफार्मर के चारों तरफ गार्डिंग की जाती है जिससे ट्रांसफार्मर के पास तक कोई व्यक्ति ना पहुंच सके। जमीन में बने स्ट्रक्चर पर रखे यह ट्रांसफार्मर विभाग की लापरवाही की पोल खोल रहे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में खुले में रखे यह ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे हैं। वहीं विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर की गार्डिंग की जाएगी। जबकि 10 दशकों से यह ट्रांसफार्मर भीड़ भाड़ वाले चौराहों में इसी तरह खुले में रखे हैं और कई बार इन ट्रांसफॉर्मर से हदसे भी होते रहते हैं l

Also Read

सपा प्रमुख के बयान पर बवाल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दी कड़ी चेतावनी...

14 Sep 2024 04:47 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : सपा प्रमुख के बयान पर बवाल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दी कड़ी चेतावनी...

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने मठाधीश और माफिया के बीच कोई बड़ा फर्क न होने की बात कही थी, अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस बयान पर नाराजगी जताते हुए प्रख्यात संत... और पढ़ें