यूपी के बुलंदशहर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति ने पैसों के बदले अपने दोस्त को उसके साथ दुष्कर्म करने की इजाजत दी...
सऊदी में बैठे पति ने कर दी हदें पार : दोस्तों से पत्नी के संबंध बनवाकर मंगवाता था वीडियो, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार
Jan 09, 2025 15:53
Jan 09, 2025 15:53
ऐसे हुई घिनौने काम की शुरुआत
नगर क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी लगभग 14 साल पहले गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति से हुई थी। उसका पति सऊदी अरब में काम करता है और हर दो साल में घर लौटता है। इस दौरान दंपति के चार बच्चे भी हो गए। महिला ने बताया कि करीब तीन साल पहले पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति, जो उसके पति का करीबी दोस्त है, उनके घर आया। उस व्यक्ति ने उसके साथ अश्लील हरकत की, जिसका उसने कड़ा विरोध किया और तुरंत इस घटना की जानकारी अपने पति को दी।
तलाक की धमकी देकर कराया चुप
महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने अपने पति को छेड़छाड़ की जानकारी दी तो पति ने उल्टा उसे ही डांटते हुए कहा कि उसका दोस्त उसे पैसे देता है, इसलिए उसे दोस्त के साथ संबंध बनाने होंगे। ऐसा न करने पर पति ने तलाक की धमकी दी। महिला ने बताया कि पति ने दबाव बनाकर उसे जबरन अपने दोस्त के साथ कमरे में भेज दिया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान पति ने पड़ोस में रहने वाले दूसरे दोस्त से इस कृत्य का वीडियो भी बनवाया। पीड़िता ने बताया कि यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। पति ने पैसों के लालच में उसे बार-बार दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। इसके बाद वह सऊदी अरब लौट गया और वहीं से वीडियो मंगवाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा।
मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया
पीड़िता ने बताया कि उसका पति सऊदी अरब से अपने दोनों दोस्तों को घर भेजता था और उनसे जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनवाकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड करवा लेता था। ये अश्लील वीडियो सऊदी अरब मंगाई जाती थीं। महिला का आरोप है कि करीब तीन महीने पहले उसका पति सऊदी अरब से लौटकर बुलंदशहर आया और दोस्तों के साथ मिलकर उसे फिर से वीडियो बनाने के लिए मजबूर करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया और उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया, तो पति ने धमकी देते हुए वीडियो वायरल कर दी। इसके बाद पति ने उसके साथ मारपीट की और ससुराल से निकाल दिया।
एसएसपी के पास पहुंची पीड़िता
पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
Also Read
9 Jan 2025 09:59 PM
बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें