महिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस विशेष टीकाकरण अभियान का पहला चरण एक सप्ताह तक आयोजित किया जाना है। इस पखवाड़े के दौरान छूटे हुए 5 वर्ष तक के बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाया जाएगा।
पोलियो से बच्चों की रक्षा : हमीरपुर डीएम ने जिला महिला अस्पताल में विशेष टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ
Nov 07, 2024 17:17
Nov 07, 2024 17:17
कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे
हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कहा कि किसी भी कारण से टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे। इसके लिए माइक्रो प्लान बनाकर धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। जिले के लोगों से अपील की गई है कि वे टीकाकरण के लिए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचें और बच्चों एवं माताओं को टीकाकरण से आच्छादित कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें ताकि वे विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रहें।
टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक करें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने जिले के सम्मानित लोगों और धर्मगुरुओं से अपील की है कि वे टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर सीएमएस जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : हमीरपुर में खाद के लिए मारामारी : समितियों में पंहुचकर किसान लगा रहे गुहार, महिलाओं से हो रही धक्का-मुक्की
ये भी पढ़ें : Hamirpur News : किसानों का दलहनी फसलों से हो रहा मोहभंग, जानिए क्या है कारण…
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें