Hamirpur News : मुख्यमंत्री कार्यक्रम के ट्विटर मैसेज ने लोगों को चौंकाया, जानें पूरी डिटेल

मुख्यमंत्री कार्यक्रम के ट्विटर मैसेज ने लोगों को चौंकाया, जानें पूरी डिटेल
UPT | मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का कार्यक्रम

May 16, 2024 01:37

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी...

May 16, 2024 01:37

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कार्यक्रम ने उनके ट्विटर फॉलोअर और लोगों को हैरत में डाल दिया l
 
लोगों में भ्रम की स्थिति
हमीरपुर महोबा लोकसभा क्षेत्र में तिंदवारी विधानसभा का कार्यक्रम प्रारूप जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारियों के पास आ चुका था और तैयारियां भी तेजी में चल रही थी। इसी बीच मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के ऑफिस ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री के प्रोग्राम का भी प्रारूप साझा किया जाता है। जिसमें लालगंज लोकसभा क्षेत्र शामिल होता है। अन्य प्रोग्राम व्यक्तिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होते है, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है।
 
जिला प्रशासन और उच्च स्तरीय एजेंसियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित कार्यक्रम पहले 16 मई का प्रस्तावित हुआ था, बाद में कार्यक्रम बदलकर 17 मई को प्रस्तावित हुआ। कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन और उच्च स्तरीय एजेंसियां जुटी हुई है, अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अन्य प्रोग्राम के साथ हमीरपुर दौरा का भी जिक्र डाला गया। जिससे लोगों में हलचल पैदा हो गई l
 
16 मई को तिंदवारी विधानसभा में होगा कार्यक्रम
उत्तरप्रदेश टाइम्स के संवाददाता ने जब हमीरपुर जिले के जिलाध्यक्ष सुनील पाठक से की तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का प्रोग्राम लालगंज लोकसभा क्षेत्र का लगा हुआ है और आगामी 17 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम राठ में प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियां पूर्ण है, अन्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी के है, जिनका आगमन 16 मई को तिंदवारी विधानसभा में होगा और अपार जनसमूह जुड़ेगा l

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें