हमीरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : पांच चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

पांच चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
UPT | चोरी की बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार

Jul 26, 2024 19:15

हमीरपुर जिलें के मिश्रीपुर गांव के त्रिसरा देव मंदिर के समीप झांडियो में छिपे दो बाइक चोरों को थाना पुलिस ने पांच चोरी की बाइक बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी के ऊपर...

Jul 26, 2024 19:15

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिलें के मिश्रीपुर गांव के त्रिसरा देव मंदिर के समीप झांडियो में छिपे दो बाइक चोरों को थाना पुलिस ने पांच चोरी की बाइक बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी के ऊपर एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में कानपुर नगर में मुकदमा दर्ज है। ये शातिर अपराधी है जो दूसरे जिले से बाइक चोरी करके प्रदेश के अन्य हिस्सों में बेचा करता था l

चोरी के मोबाइल तथा 1500 रुपए नगद बरामद
हमीरपुर जिलें के कुरारा थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर के त्रिसरा देव मंदिर के पीछे झाड़ियों में छिपे बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाइक चोरी करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस ने चोरों के पास से पांच बाइक बरामद किया है। मुखबिर की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक पंधारी सरोज ने हम राह पुलिस बल के साथ दबिश देकर त्रिसरा देव मंदिर के पीछे से जनपद कानपुर के थाना सेन पश्चिम पारा कमिश्नर रेट कानपुर नगर के कठोगर गांव निवासी नीरज सिंह पुत्र शिवविजय सिंह व थाना कुरारा के बचरौली गांव निवासी विजय कुमार पुत्र रामनारायण के कब्जे से पांच बाइक चोरी की, जिनमे दो अपाचे, एक स्पेंलेंडर प्लस, एक टीवी एस स्पोर्ट, एक हीरो पैशन प्रो तथा दो अदद चोरी के मोबाइल तथा नकद पंद्रह सौ रुपए बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया है। तथा आरोपी नीरज के खिलाफ कानपुर नगर में तेरह मुकदमा बाइक चोरी के विभिन्न थानों में दर्ज है।

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान बरामद करने में उपनिरीक्षक पंधारी सरोज,अनिरुद्ध नारायण, मनोज गुप्ता,जितेंद्र कुमार, बलराम पटेल, शिवांक पटेल, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें