हमीरपुर में अधेड़ की इलाज के दौरान मौत : डॉक्टर पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने का आरोप

डॉक्टर पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने का आरोप
UPT | शव देखकर विलाप करते परिजन।

Aug 10, 2024 02:09

हमीरपुर जिले के धुंधपुर गांव में निजी क्लीनिक पर गलत इलाज से अधेड़ की मौत होने की बात सामने आई है। मामले की सूचना पाकर सदर विधायक ने गांव पहुंचकर सारा ठीकरा सीएमओ पर फोड़कर रोष जताया।

Aug 10, 2024 02:09

Hamirpur News : हमीरपुर जिले के धुंधपुर गांव में एक निजी क्लीनिक में गलत इलाज के कारण एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति गांव पहुंचे और उन्होंने सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लापरवाही के कारण जिले में निजी क्लीनिक और अवैध अस्पतालों की स्थिति बेकाबू हो गई है।

झोलाछाप और अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी केंद्रों की भरमार 
सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति ने सीएमओ पर निशाना साधते हुए कहा कि जिले में झोलाछाप और अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी केंद्रों की भरमार है और सीएमओ इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से सरकार और जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल हो रही है। विधायक ने यह भी कहा कि वह सीएमओ की कार्यशैली की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे और सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही 
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी संवेदनशील रहते हैं, फिर भी हमीरपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने भी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डिप्टी सीएम को व्यक्तिगत पत्र सौंपा था, लेकिन इसके बावजूद व्यवस्थाएं सुधार की ओर नहीं बढ़ रही हैं। इस बीच, विधायक ने सीएमओ की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि समय पर कार्रवाई होती, तो हरी निषाद की जान बचाई जा सकती थी।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई 
विधायक के गांव पहुंचने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में हलचल मच गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से तहरीर ली और डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी भी गांव पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में नोटिस चस्पा किया और पुलिस को सूचित किया कि संबंधित डॉक्टर विभाग में पंजीकृत नहीं है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

जांच करने पहुंचे सीएमएस तो मचा हड़कंप, दूसरे कमरे में छिपाते थे स्टॉक

10 Sep 2024 01:07 PM

महोबा जन औषधि केंद्र में बेची जा रही बाहरी दवाएं : जांच करने पहुंचे सीएमएस तो मचा हड़कंप, दूसरे कमरे में छिपाते थे स्टॉक

महोबा जिला अस्पताल में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बाहर की दवा बिक्री के गंभीर आरोप लगे हैं। अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र को गरीब मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोला गया था और पढ़ें