Hamirpur News : ससुराल से मायके आ रही विवाहिता प्रेमी संग फरार, पति ने दर्ज कराया मुकदमा

ससुराल से मायके आ रही विवाहिता प्रेमी संग फरार, पति ने दर्ज कराया मुकदमा
UPT | युवतियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज

Aug 05, 2024 15:49

ससुराल से मायके जाने के बात कहकर निकली विवाहिता रास्ते में लापता हो गई। पति ने कैथी निवासी एक युवक पर पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं दो अन्य मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज...

Aug 05, 2024 15:49

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस ने तीन युवतियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
पहला मामला
पहला मामला एक विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का है। ससुराल से मायके जाने की बात कहकर निकली विवाहिता रास्ते में लापता हो गई। पति ने कैथी निवासी एक युवक पर पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। 

बांदा जिले के चिल्ला गांव निवासी युवक ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दो अगस्त को उसकी पत्नी सुबह अपने दो साल के बेटे अनूप सिंह के साथ मायके जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन शाम तक वह मायके नहीं पहुंची। अब उसका फोन भी स्विच ऑफ है। पति ने कैथी गांव निवासी युवक पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी तीन लाख के जेवर भी अपने साथ ले गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

दूसरा मामला
इसी तरह पत्योरा निवासी एक पिता ने तहरीर देकर बताया कि उसकी विवाहित पुत्री को महगांव थाना राजा तालाब वाराणसी निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

तीसरा मामला
इसी तरह टेढ़ा निवासी एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि 30 जुलाई को सदर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी एक युवक उसकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने तीनों मुकदमे दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Also Read

MLA अब्बास अंसारी के चार सहयोगियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश, जानें डिटेल 

9 Nov 2024 09:44 AM

चित्रकूट Chitrakoot News : MLA अब्बास अंसारी के चार सहयोगियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश, जानें डिटेल 

कासगंज जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी के चार सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद अब विशेष न्यायालय ने उनकी संपत्तियों की कुर्की के आदेश जारी किए हैं। विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट नीरज श्रीवास्तव ने इन चारों आरोपियों के... और पढ़ें