जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों पर गोपूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर गोशालाओं में गोवंश को स्नान कराकर उनका पूजन किया गया।
Gopashtami Festival : गोशालाओं में गोवंश को स्नान कराकर किया पूजन, गो आश्रय स्थलों को फूल मालाओं से सजाया
Nov 09, 2024 21:49
Nov 09, 2024 21:49
- गोवंश को चादर ओढाकर व फूल माला पहनाकर उनका पूजन किया
- गोपाष्टमी पर गो आश्रय स्थलों पर गो पूजन कार्यक्रम
- गोवंश का पूजन कर गुड, चना एवं फल खिलाया
गो आश्रय स्थल पर हवन किया
जनपद में मुख्य आयोजन अस्थाई गो आश्रय स्थल धीरखेडा, विकास खण्ड खरखौदा में आयोजित किया गया। जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित रही। उन्होंने गो आश्रय स्थल पर हवन किया एवं गोमाता का पूजन कर आरती उतारी।
गोसेवकों ने हवन पूजन कर गायों को माल्यार्पण कर गुड, चना, चोकर, हरा चारा खिलाया
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मेरठ डा. सुभाष मलिक एंव डा.0 वीरेन्द्र सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, खरखौदा, जितेन्द्र कौल, देवदत्त शर्मा, भीम सिंह, गो प्रेमी आशुतोष आदि उपस्थित रहे। आश्रय स्थल संचालक श्री आशुतोष सहित अनेक गणमान्य नागरिकों, गोसेवकों ने हवन पूजन कर गायों को माल्यार्पण कर गुड, चना, चोकर, हरा चारा खिलाया।
नंगलापातू में गो पूजन किया
कान्हा गोशाला परतापुर मेरठ में गो पूजन कर गोमाता को फूल माला पहनाकर गुड व फल खिलाया गया। वृहद गो संरक्षण केन्द्र नंगलापातू में गो पूजन किया गया। इस मौके पर वृहद गो संरक्षण केन्द्र संचालक मोहिनी सहरावत उपस्थित रही। कान्हा गोशाला दौराला में देवेन्द्रपाल सिंह, चेयरमैन, नगर पंचायत दौराला व स्कूली बच्चों के साथ गोपूजन किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत दौराला करिश्मा सिंह, एंव डा0 साक्षी चौहान, पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रही। अस्थायी गो आश्रय स्थल करनावल गोशाला में लोकेन्द्र सिंह, चेयरमैन के द्वारा गोपूजन किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रश्मि, पशु चिकित्साधिकारी डा0 हर्षवर्धन उपस्थित रहें।
Also Read
12 Nov 2024 09:23 PM
मंगलवार को ड्रग्स विभाग की टीम ने खैरनगर स्थित लक्ष्मी फार्मा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर उसकी सील खोली। इस दौरान ड्रग्स विभाग की टीम ने दुकान में मौजूद दवाओं की जांच की। और पढ़ें