Hamirpur News : निजी भूमि में नहीं बनेगा पथवे, ठेकेदार ने हटाई निर्माण सामग्री

निजी भूमि में नहीं बनेगा पथवे, ठेकेदार ने हटाई निर्माण सामग्री
UPT | मौके से निर्माण सामग्री हटाते मजदूर

Jul 05, 2024 01:18

पथवे के निर्माण के लिए टेंडर कराकर निर्माण शुरू करने पर निजी भूमि मालिकों के विरोध किया था। इसके बाद ठेकेदार ने मौके पर लाकर डाली गई निर्माण सामग्री को हटवाना शुरू कर दिया है

Jul 05, 2024 01:18

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय की तर्ज पर सुमेरपुर स्थित गायत्री तपोभूमि में पथवे के निर्माण के लिए टेंडर कराकर निर्माण शुरू करने पर निजी भूमि मालिकों के विरोध किया था। इसके बाद ठेकेदार ने मौके पर लाकर डाली गई निर्माण सामग्री को हटवाना शुरू कर दिया है। इससे यह साफ हो गया कि अब इसका निर्माण नहीं होगा l नगर पंचायत नई जगह का चिन्हांकन कर सुरक्षित स्थान पर पथवे का कार्य करवाया जायेगा l

पुश्तैनी भूमि बताकर कराया ठप
हमीरपुर जिलें की नगर पंचायत सुमेरपुर ने मुख्यालय की तर्ज पर गायत्री तपोभूमि में पथवे के निर्माण के लिए विगत दिनों 39.73 लाख का टेंडर कराकर निर्माण करने की अनुमति ली थी। इस निर्माण कार्य में सेल्फी प्वाइंट, फाउंटेन, रेलिंग आदि शामिल था। इसके लिए पिछले माह ठेकेदार ने निर्माण सामग्री उतरवाकर नींव आदि खुदवाकर निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश की थी। जिस जगह निर्माण शुरू कराया गया था। उस जगह को कस्बा निवासी राधेश्याम तिवारी आदि ने पुश्तैनी भूमि बताकर ठप करा दिया था।

तपोभूमि में किस तरफ बनेगा, इसका कोई उल्लेख नहीं है
बताते हैं कि नगर पंचायत की ओर से निजी भूमि धारकों से सुलह समझौते का प्रयास किया गया। लेकिन बात नहीं बन सकी। निजी भूमि धारक इस बात पर अडिग रहे कि वह तपोभूमि में होने वाले किसी धार्मिक कार्यक्रम में अवरोध नहीं पैदा करेंगे। लेकिन किसी तरह का निर्माण यहां नहीं होने देंगे। जब मामला सुलट नहीं सका। तब ठेकेदार ने मौके से निर्माण सामग्री हटाना शुरू कर दी है। ठेकेदार जावेद खान ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से तपोभूमि में पथवे निर्माण का टेंडर कराया गया था। वह तपोभूमि में किस तरफ बनेगा इसका कोई उल्लेख नहीं है। अब जब नगर पंचायत स्थान चिन्हित करेगा तब निर्माण कराया जाएगा।

Also Read

चित्रकूट में बोले राजू दास, कहा- अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी

7 Jul 2024 11:22 AM

चित्रकूट Chitrakoot News : चित्रकूट में बोले राजू दास, कहा- अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी

अयोध्या से आए हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास महाराज ने बताया कि मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में धार्मिक क्षेत्रों का विकास तेजी से हुआ... और पढ़ें