प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना : यूपी के 21 जिलों में 17 हजार से अधिक कारीगर-शिल्पकार हुए प्रशिक्षित

 यूपी के 21 जिलों में 17 हजार से अधिक कारीगर-शिल्पकार हुए प्रशिक्षित
UPT | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

Jul 07, 2024 20:17

कौशल विकास के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाने के लिए चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं में पीएम विश्वकर्मा योजना भी शामिल है। यह योजना शिल्पकारों और कारीगरों को न केवल प्रशिक्षण प्रदान करने में सहायक है, बल्कि आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए इसके तहत आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।

Jul 07, 2024 20:17

Short Highlights
  • विभिन्न ट्रेड में कारीगरों को बनाया गया दक्ष
  • 17 सितंबर 2023 को शुरू की गई थी पीएम विश्वकर्मा योजना
Lucknow News : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 21 जनपदों में 17,342 कारीगरों और शिल्पकारों को प्रशिक्षण दिया गया है। योजना के अंतर्गत आगरा, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, जौनपुर, झांसी, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मऊ, प्रतापगढ़, सहारनपुर, सोनभद्र और वाराणसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर को तराशकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई थी। 

विभिन्न ट्रेड में किया गया प्रशिक्षित
प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कारीगरों और शिल्पकारों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित किया गया, जिनमें असिस्टेंट बारबर, सैलून सर्विसेस, असिस्टेंट हेयर ड्रेसर, ब्लैकस्मिथ (लोहार), ब्रिक मेसन, बेसिक, कारपेंटर्स, कंक्रीट मेसन-बेसिक, गोल्डस्मिथ (सुनार), हैमर एंड टूल किट मेकर, प्लास्टर मेसन-बेसिक, पॉटर (कुम्हार), शूजस्मिथ (कॉबलर), टेलर (दर्जी), ट्रेडिशनल मालाकार, ट्रेडिशनल सॉफ्ट टॉय मेकर और वॉशरमैन शामिल हैं।

आर्थिक और जीवन स्तर में हुई वृद्धि
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षित कारीगरों और शिल्पकारों ने अपनी दक्षताओं में सुधार किया है और उन्हें अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण मिला है। इस योजना से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी वृद्धि हुई है।

प्रदेश के 21 जनपदों में 17,342 कारीगर व शिल्पकार प्रशिक्षित
  • आगरा 
  • अंबेडकर नगर 
  • अयोध्या 
  • आजमगढ़ 
  • बहराइच 
  • बलिया 
  • बलरामपुर 
  • फिरोजाबाद 
  • गौतमबुद्ध नगर 
  • गाजियाबाद
  • गाजीपुर 
  • जौनपुर 
  • झांसी 
  • कौशांबी 
  • लखीमपुर खीरी 
  • ललितपुर 
  • मऊ 
  • प्रतापगढ़ 
  • सहारनपुर 
  • सोनभद्र 
  • वाराणसी
ट्रेड 
  • असिस्टेंट बारबर- सैलून सर्विसेस  
  • असिस्टेंट हेयर ड्रेसर 
  • ब्लैकस्मिथ (लोहार)
  • ब्रिक मेसन- बेसिक  
  • कारपेंटर्स 
  • कंक्रीट मेसन-बेसिक 
  • गोल्डस्मिथ (सुनार)
  • हैमर एंड टूल किट मेकर 
  • प्लास्टर मेसन-बेसिक 
  • पॉटर (कुम्हार)  
  • शूजस्मिथ (कॉबलर) 
  • टेलर (दर्जी) 
  • ट्रेडिशनल मालाकार 
  • ट्रेडिशनल सॉफ्ट टॉय मेकर 
  • वॉशरमैन 

Also Read

डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

5 Oct 2024 10:34 PM

लखनऊ यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां एक महीने तक रद्द : डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

यूपी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कर्मियों के अवकाश पर एक महीने तक रोक लगा दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश की डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया है। और पढ़ें