सहकारी समितियों के बाहर सैकड़ों किसान खाद के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन आपूर्ति न होने से परेशान हैं। राठ कस्बे में खाद की किल्लत से नाराज किसानों ने पथराव कर आक्रोश जाहिर किया।
Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में बुवाई के दौरान खेतों में पढ़ने वाली डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं, सहकारी समितियां के बाहर सैकड़ों किसान लाइन लगाकर खड़े रहते हैं , लेकिन खाद नहीं मिल पा रही, इंगोहटा सहकारी समिति में किसान जब पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला, खाद के लिए परेशान किसानों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझा बूझकर जाम खुलवाया l
समिति पर पड़ा था ताला
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र की इगहोटा सहकारी समिति पर आज जब किसान डीएपी खाद लेने पहुंचे तो समिति पर ताला पड़ा था, थोड़ी देर बाद समिति के बाहर खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लग गई, ताला नहीं खुलने पर किसानों ने हाईवे जमकर खाद के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, किसानों का कहना है, उन्हें सुबह बुलाया गया था लेकिन आने के बाद समिति का ताला नहीं खोला गया, सहकारी समिति के स्टाफ पर डीएपी खाद ना बांटने का आरोप लगाया है, किसानों के प्रदर्शन के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए l
राठ में भी हंगामा
राठ में सहकारी समिति में किसानों ने खाद को लेकर जमकर उपद्रव काटा। खाद की उपलब्धता सही ढंग से न हो पाने की स्थिति में किसानों ने पथराव कर दिया जिसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर उपद्रव शांत करवाया l
शुरुआती योजना के तहत लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 25 किमी प्रस्तावित थी, लेकिन इसे घटाकर अब 14 किमी कर दिया गया है। यह एक्सप्रेसवे रामघाट के समीप बेड़ीपुलिया से जुड़ेगा, जिससे श्रद्धालु और वाहन चालक सीधे शहर... और पढ़ें