किसानों ने हाईवे किया जाम : खाद की किल्लत से परेशान लोगों का हंगामा, प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर माने, राठ में किया पथराव

खाद की किल्लत से परेशान लोगों का हंगामा, प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर माने, राठ में किया पथराव
UPT | किसानों को समझाते एसडीएम अभिमन्यु कुमार।

Nov 26, 2024 23:15

सहकारी समितियों के बाहर सैकड़ों किसान खाद के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन आपूर्ति न होने से परेशान हैं। राठ कस्बे में खाद की किल्लत से नाराज किसानों ने पथराव कर आक्रोश जाहिर किया।

Nov 26, 2024 23:15

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में बुवाई के दौरान खेतों में पढ़ने वाली डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं, सहकारी समितियां के बाहर सैकड़ों किसान लाइन लगाकर खड़े रहते हैं , लेकिन खाद नहीं मिल पा रही, इंगोहटा सहकारी समिति में किसान जब पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला, खाद के लिए परेशान किसानों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझा बूझकर जाम खुलवाया l


समिति पर पड़ा था ताला 
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र की इगहोटा सहकारी समिति पर आज जब किसान डीएपी खाद लेने पहुंचे तो समिति पर ताला पड़ा था, थोड़ी देर बाद समिति के बाहर खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लग गई, ताला नहीं खुलने पर किसानों ने हाईवे जमकर खाद के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, किसानों का कहना है, उन्हें सुबह बुलाया गया था लेकिन आने के बाद समिति का ताला नहीं खोला गया, सहकारी समिति के स्टाफ पर डीएपी खाद ना बांटने का आरोप लगाया है, किसानों के प्रदर्शन के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए l

राठ में भी हंगामा
राठ में सहकारी समिति में किसानों ने खाद को लेकर जमकर उपद्रव काटा। खाद की उपलब्धता सही ढंग से न हो पाने की स्थिति में किसानों ने पथराव कर दिया जिसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर उपद्रव शांत करवाया l

Also Read

चित्रकूट में सड़क हादसे में महिला की मौत, ई रिक्शा पलटने से तीन घायल

9 Dec 2024 08:04 AM

चित्रकूट Chitrakoot News : चित्रकूट में सड़क हादसे में महिला की मौत, ई रिक्शा पलटने से तीन घायल

चित्रकूट में रविवार देर रात हुए दो सड़क हादसों में एक महिला की महिला की मौत गई जबकि ई रिक्शा पलटने से तीन लोग घायल हुए हैं। पहला हादसा भरतकूप मंदिर के पास हुआ और दूसरा चकला गांव के पास हुआ। और पढ़ें