Hamirpur News : हाईस्कूल परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान

हाईस्कूल परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान
UPT | फाइल फोटो छात्र शिवाजी

Apr 21, 2024 15:34

यूपी बोर्ड परीक्षा के कल जारी हुए नतीजों में हाईस्कूल में फेल होने से नाखुश बाँदा जिले के जसपुरा कस्बे के निवासी एक छात्र ने कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली…

Apr 21, 2024 15:34

Hamirpur News : यूपी बोर्ड परीक्षा के कल शनिवार को जारी हुए नतीजों में हाईस्कूल में फेल होने से नाखुश बाँदा जिले के जसपुरा कस्बे के निवासी एक छात्र ने कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है, जिसकी जानकारी ट्रैक निरीक्षण के लिए जा रहे रेलवे कर्मी ने स्टेशन प्रबंधक औऱ पुलिस दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl
 
ट्रैक निरीक्षक को रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ युवक का शव मिला
मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भरूवा सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के पास का है जहां से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर एक ट्रैक निरीक्षण के लिए जा रहे रेलवे कर्मी को एक 16 वर्षीय युवक का ट्रेन से कटा शव ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद रेलवे कर्मी ने मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों औऱ पुलिस को दी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के पास से मिले कुछ कागजात के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसकी शिनाख्त बाँदा जिले के जसपुरा कस्बा निवासी छात्र शिवा जी के रूप में होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l
 
परीक्षा में फेल होने पर उठाया कदम
परिजनों ने बताया कि दसवीं का छात्र शिवा जी कस्बे के विद्यालय मधुसूदन दास इंटर कालेज में पढ़ता था।जिसने इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी थी औऱ कल शनिवार को जारी हुए बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट में फेल हो गया था जिससे आहत होकर वह बिना बताए घर से निकल आया औऱ किसी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। जिसके चलते घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है l

Also Read

जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

5 Oct 2024 05:58 PM

हमीरपुर हमीरपुर डीएम ने दिया आदेश : जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पर भी सत्यापन करने में प्रधान सचिव आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन रिपोर्ट लगाई गई है या गलत सत्यापन रिपोर्ट दी गई है इनकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएं और पढ़ें