Hamirpur News : बिजली-पानी की किल्लत से त्रस्त छात्रों ने किया सड़क जाम, जवाहर नवोदय विद्यालय में हंगामा

बिजली-पानी की किल्लत से त्रस्त छात्रों ने किया सड़क जाम, जवाहर नवोदय विद्यालय में हंगामा
UPT | बिजली पानी की समस्या पर प्रदर्शन करते छात्र छात्राएं

Jul 19, 2024 16:15

हमीरपुर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में 15 दिनों से बिजली पानी न मिलने से गुस्सा आए सैकड़ो छात्र सड़कों पर उतर आए उरई मार्ग पर जाम लगाकर अपनी समस्याएं बताई उनका आरोप है कि 15 दिन से बिजली पानी नहीं आ रहा है

Jul 19, 2024 16:15

Hamirpur News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने बिजली और पानी की गंभीर समस्या के विरोध में सड़क जाम कर दिया। राठ कस्बे में उरई मार्ग पर स्थित विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए। छात्रों का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से विद्यालय में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है, जिससे उन्हें भीषण गर्मी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

छात्रों ने विद्यालय पर लगाए आरोप
छात्रों ने बताया कि इस समस्या के कारण न केवल उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि दैनिक जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जबकि वे गर्मी से त्रस्त हैं, विद्यालय के प्रधानाचार्य अपने एयर कंडीशन युक्त कक्ष में आराम से बैठे रहते हैं। छात्रों ने यह भी कहा कि उन्होंने कई बार प्रधानाचार्य से इस मुद्दे पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।



गर्मी के कारण छात्र बेहोश 
विरोध प्रदर्शन के दौरान एक छात्र पुष्पेंद्र गर्मी के कारण बेहोश हो गया, जिसे तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगाए रखा। हालांकि, प्रधानाचार्य निवेश कुमार ने छात्रों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रधानाचार्य का कहना है कि उन्होंने इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है और समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं।

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें