Hamirpur News : सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के तनिश राठौर ने प्रदेश में पाया 9वाँ स्थान

सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के तनिश राठौर ने प्रदेश में पाया 9वाँ स्थान
UPT | रिजल्ट के बाद खुशी का इजहार करते छात्र छात्राएं

Apr 20, 2024 19:26

यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा घोषित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम शत प्रतिशत…

Apr 20, 2024 19:26

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद  प्रयागराज बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। गत वर्ष की भाॅति इस बार भी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राओ ने परचम लहराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र 262 सम्मिलित 261 उत्तीर्ण छात्र संख्या 261 कुल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

जिले में प्रथम स्थान पर रहे तनिश
विद्यालय के ससम्मान 107 छात्र, प्रथम श्रेणी 127 छात्र, द्वितीय श्रेणी 23 छात्र तथा तृतीय श्रेणी मे 04 छात्र रहे। जिसमें विद्यालय के छात्र तनिश राठौर ने 582/600 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश मे नौवां एवं जिले में प्रथम स्थान रहा। उज्ज्वल गुप्ता 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वर्तिका दीक्षित ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में छठवां स्थान प्राप्त किया। साक्षी यादव 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले मे आठवां स्थान प्राप्त किया। प्रखर चक्रवर्ती 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त जिले मे दसवां स्थान प्राप्त किया। श्वेता 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवे स्थान पर रहे। वही इण्टरमीडिएट में पंजीकृत छात्र 190 सम्म्लिित छात्र 188 उत्तीर्ण छात्र 188 परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमे कु0 सृष्टिमाला 94.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले मे चैथा स्थान, कु0 शैलजा पटेल 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पाॅचवां, वर्षा सिंह 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले छठवे स्थान पर रही। वैष्णवी द्विवेदी 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में आठवां, कु0 अनुष्का 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त जिले दसवां स्थान पर रही। इस प्रकार इण्टरमीडिएट में ससम्मान 54, प्रथम श्रेणी में 77 तथा द्वितीय श्रेणी मे 41 और तृतीय श्रेणी मे 16 छात्र रहे। महावीर जयन्ती के सुअवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री रामकरन सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकास गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओ एवं समस्त स्टाफ को महावीर जयन्ती की शुभ कामनायें एवं छात्र-छात्राओ के अच्छे परिणाम आने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है एवं विद्यालय परिवार की ओर से बधाईयाॅ प्रेषित की। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।

Also Read

पेयजल संकट गहराया, कस्बेवासियों ने दी उपखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

27 Jul 2024 07:48 AM

चित्रकूट चित्रकूट में बिजली कटौती से जनता त्रस्त : पेयजल संकट गहराया, कस्बेवासियों ने दी उपखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

चित्रकूट जिले में बिजली कटौती ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं और उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। और पढ़ें