Hamirpur News : हमीरपुर में तालाब में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत, गांव में फैला मातम

हमीरपुर में तालाब में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत, गांव में फैला मातम
UPT | फाइल फोटो नाबालिग मृतक

Apr 02, 2024 14:02

यूपी के हमीरपुर जिले में नहाने गए तीन दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों के डूबने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई वैसे ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से इन तीनों दोस्तों…

Apr 02, 2024 14:02

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में नहाने गए तीन दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों के डूबने की  खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई वैसे ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से इन तीनों दोस्तों की तलाश ग्रामीणों ने शुरू की, काफी खोजबीन के बाद तीनों दोस्तों के शव तालाब से बाहर निकाले गए।  फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

तीन बच्चों की डूबने से मौत,गांव में फैला मातम 
मामला बिवांर थानाक्षेत्र के कुन्हेटा गांव का है...यहां के मोहित वर्मा उम्र 12 वर्ष, विक्की श्रीवास उम्र 12 वर्ष और दीपांशु वर्मा उम्र 10 वर्ष सोमवार की दोपहर गांव के तालाब में नहाने गए थे। तभी नहाते समय तालाब के गहरे पानी में डूबने से इन तीनों बच्चों की मौत हो गई।इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों सहित ग्रामीणों को हुई वैसे ही ग्रामीणों ने तालाब में बच्चों को खोजना शुरू किया। साथ ही इस घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई। पुलिस और ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद तीनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। तीनों बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम सा छाया हुआ है। फिलहाल बिवांर थाना पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है l

Also Read

पेयजल संकट गहराया, कस्बेवासियों ने दी उपखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

27 Jul 2024 07:48 AM

चित्रकूट चित्रकूट में बिजली कटौती से जनता त्रस्त : पेयजल संकट गहराया, कस्बेवासियों ने दी उपखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

चित्रकूट जिले में बिजली कटौती ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं और उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। और पढ़ें