Hamirpur News : यातायात पुलिस ने डग्गामार वाहनों पर की बड़ी कार्रवाई, यातायात नियमों का पालन न करने वाले 11 वाहन सीज

यातायात पुलिस ने डग्गामार वाहनों पर की बड़ी कार्रवाई, यातायात नियमों का पालन न करने वाले 11 वाहन सीज
UPT | सीज वाहनों के साथ खड़े यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह

Apr 04, 2024 13:30

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे यातायात पुलिस ने डग्गामार वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है,यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान वैध कागजात न मिलने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 11 डग्गामार…

Apr 04, 2024 13:30

Hamirpur News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे यातायात पुलिस ने डग्गामार वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है,यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान वैध कागजात न मिलने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 11 डग्गामार वाहनों पर जुर्माना लगाते हुए सीज करने की कार्रवाई की है, जिसके बाद से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान
जिला मुख्यालय की सड़कों में डग्गामार वाहनों की दिनभर की धमाचौकड़ी से सारा दिन बनी रहने वाली जाम की स्थिति से निपटने औऱ लापरवाही से वाहन चलाने से होनी वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमित चेकिंग के तहत आज बृहस्पतिवार को यातायात पुलिस ने लक्ष्मी बाई तिराहे में डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए वाहनों के प्रपत्रों की जांच करते हुए, यातायात नियमों का पालन न करने वाले और बार बार समझाने के बावजूद भी मनमाने तरीके से सवारियों को ढ़ोने वाले 11 वाहनों पर सीज करने की कारवाई की गई है,जिससे यातायात पुलिस को लाखों रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी इसी के चलते विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से डग्गामार वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है l

Also Read

पेयजल संकट गहराया, कस्बेवासियों ने दी उपखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

27 Jul 2024 07:48 AM

चित्रकूट चित्रकूट में बिजली कटौती से जनता त्रस्त : पेयजल संकट गहराया, कस्बेवासियों ने दी उपखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

चित्रकूट जिले में बिजली कटौती ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं और उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। और पढ़ें