Hamirpur News : यातायात पुलिस ने डग्गामार वाहनों पर की बड़ी कार्रवाई, यातायात नियमों का पालन न करने वाले 11 वाहन सीज

यातायात पुलिस ने डग्गामार वाहनों पर की बड़ी कार्रवाई, यातायात नियमों का पालन न करने वाले 11 वाहन सीज
UPT | सीज वाहनों के साथ खड़े यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह

Apr 04, 2024 13:30

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे यातायात पुलिस ने डग्गामार वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है,यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान वैध कागजात न मिलने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 11 डग्गामार…

Apr 04, 2024 13:30

Hamirpur News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे यातायात पुलिस ने डग्गामार वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है,यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान वैध कागजात न मिलने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 11 डग्गामार वाहनों पर जुर्माना लगाते हुए सीज करने की कार्रवाई की है, जिसके बाद से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान
जिला मुख्यालय की सड़कों में डग्गामार वाहनों की दिनभर की धमाचौकड़ी से सारा दिन बनी रहने वाली जाम की स्थिति से निपटने औऱ लापरवाही से वाहन चलाने से होनी वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमित चेकिंग के तहत आज बृहस्पतिवार को यातायात पुलिस ने लक्ष्मी बाई तिराहे में डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए वाहनों के प्रपत्रों की जांच करते हुए, यातायात नियमों का पालन न करने वाले और बार बार समझाने के बावजूद भी मनमाने तरीके से सवारियों को ढ़ोने वाले 11 वाहनों पर सीज करने की कारवाई की गई है,जिससे यातायात पुलिस को लाखों रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी इसी के चलते विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से डग्गामार वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है l

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें