Hamirpur News : सिलेंडर के धमाके से ढही दीवार, 6 लोग झुलसे

सिलेंडर के धमाके से ढही दीवार, 6 लोग झुलसे
UPT | घटनास्थल में आग बुझाती दमकल की टीम

Jun 10, 2024 15:48

खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते हुए धमाके से एक मकान की दीवार ढह गई और परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। आग और मलवे की चपेट में आकर तीन पड़ोसी भी घायल हो गए…

Jun 10, 2024 15:48

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर में खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते हुए धमाके से एक मकान की दीवार ढह गई और परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए आग और मलवे की चपेट में आकर तीन पड़ोसी भी घायल हो गए। गंभीर हालत में पिता पुत्र को कानपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया l
 
चूल्हे पर खाना बनाते समय सिलेंडर में हुआ धमाका
हमीरपुर मुख्यालय के पुराना बेतवा घाट मोहल्ला तेज धमाके से गूंज उठा। इस गूंज ने सभी को सन्न कर दिया घर के बाहर निकले लोगों ने जब नजारा देखा तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुराना बेतवा घाट निवासी रमेश धुरिया के दो मंजिला मकान में पहली मंजिल में रह रही बहु राजकुमारी पत्नी शारदा गैस चूल्हे में खाना बना रही थी। जबकि उसका पुत्र नवल अपने तीन वर्षीय पुत्र देवांश को लेकर वहीं पास में बैठा था तभी अचानक लीकेज होने से गैस सिलेंडर में आग लग गई इससे पहले कि परिवार के लोग कुछ समझ पाते सिलेंडर में धमाका हो गया। इसी दौरान घर में रखा एक छोटा सिलेंडर भी फट गया धमाका इतना जोरदार था की पहली मंजिल की एक तरफ की पक्की दीवाल ढह गई इसी मलबे के साथ नवल और उसका पुत्र देवांश भी नीचे आकर गिरे जबकि राजकुमारी भी बुरी तरह से झुलस गई। और मलबे की चपेट में आकर पड़ोसी धर्मी पत्नी भिखारी उसकी पुत्री गुड़िया और सुनीता भी घायल हो गए सिलेंडर के धमाके से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। लोगों की घटना स्थल में भीड़ लग गई, घटना की सूचना तत्काल दमकल टीम को दी गई कुछ ही देर बाद दमकल टीम की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया कोतवाल अनूप सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना में गंभीर रूप से घायल नवल उनके पुत्र देवांश और भाभी राजकुमारी और पड़ोसी सुनीता को अस्पताल में दिखाने के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया एएसपी मायाराम वर्मा ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया। देवांश की हालत गंभीर बताई जा रही है, इस घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है l

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें