श्रावण मास में चित्रकूट में उमड़ा भक्तों का सैलाब : शिवालयों को भव्य रूप से सजाया गया, इन मार्गों पर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन

शिवालयों को भव्य रूप से सजाया गया, इन मार्गों पर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन
UPT | शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़

Jul 22, 2024 16:48

श्रावण मास का आगमन होते ही चित्रकूट की पावन धरती पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस वर्ष 22 जुलाई, सोमवार से प्रारंभ हुए सावन माह में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिल रही है। धार्मिक नगरी चित्रकूट में स्थित प्रसिद्ध मत्यगजेंद्रनाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

Jul 22, 2024 16:48

Chitrakoot News : धार्मिक नगरी चित्रकूट में श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। रामघाट स्थित मत्यगजेंद्रनाथ मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। अन्य मंदिरों को सजाया जा रहा है। इस बार सावन 22 जुलाई सोमवार से शुरू हो गया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं। काफी श्रद्धालु एक दिन पहले ही धार्मिक नगरी पहुंच गए हैं। धार्मिक नगरी के साथ ही जिले के पहाड़ी कस्बे में स्थित पालेश्वनाथ मंदिर, सरैया क्षेत्र में सोमनाथ मंदिर, मऊ क्षेत्र में ऋषियन मंदिर, भरतकूप क्षेत्र में मड़फा पहाड़ी स्थित शिवालय में सावन माह में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। एडिशनल एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि धार्मिक नगरी चित्रकूट के रामघाट स्थित महाराजाधिराज मत्यगजेंद्र नाथ शिव पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। लंबी कतारें लगी हैं। अब तक कुल 50 से 60 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। भीड़ लगातार बढ़ रही है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम तैनात है।

बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक
श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को जिला मुख्यालय में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रयागराज रोड रेहुटिया रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व में सुबह 3 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक, खोह पुलिस लाइन तिराहा मानिकपुर रोड पर सुबह 3 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक, लोढ़वारा रोड राजापुर मार्ग पर सुबह 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक, शेषनपुरवा मोड़ सोनपुर सतना रोड पर सुबह 3 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक तथा बेरी पुलिया मत्यगजेंद्रनाथ धर्मकांटा बांदा रोड पर सुबह 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।

एसडीएम ने शिवालयों लिया जायजा
श्रावण मास के प्रथम सोमवार की पूर्व संध्या पर एसडीएम प्रमोद झा ने गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली सहित कस्बे के द्वादश शिवालाओं का भ्रमण कर साफ-सफाई व सुरक्षा का जायजा लिया। सावन में भक्त कस्बे के देवीदयाल शिवाला सब्जी मण्डी, हनुमान मन्दिर रोड शिवाला, अर्द्धनारेश्वर शिवाला, शिवहरे शिवाला सहित कस्बे के द्वादश शिवालयों में शिवभक्त पूजा अर्चना करने को उमड़ते हैं। इसलिए शिवालयों को भव्यता के साथ सजाया गया है। एसडीएम प्रमोद कुमार झा ने भ्रमण कर सफाई, सुरक्षा आदि इंतजाम की जानकारी की। ईओ बीएन कुशवाहा को निर्देश दिए कि कस्बे के शिव मंदिरों के आसपास साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, अन्ना गोवंशो को संरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। मंदिर में अशोक द्विवेदी, दीपक कुमार जायसवाल, मुन्ना चौरसिया, देवकीनंदन मोदनवाल, दीपक श्रीवास्तव, जगदीश जायसवाल, रमेश मोदनवाल, राकेश नामदेव आदि प्रतिदिन अलग-अलग सजावट करते हैं।

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें