श्रावण मास का आगमन होते ही चित्रकूट की पावन धरती पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस वर्ष 22 जुलाई, सोमवार से प्रारंभ हुए सावन माह में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिल रही है। धार्मिक नगरी चित्रकूट में स्थित प्रसिद्ध मत्यगजेंद्रनाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
श्रावण मास में चित्रकूट में उमड़ा भक्तों का सैलाब : शिवालयों को भव्य रूप से सजाया गया, इन मार्गों पर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन
Jul 22, 2024 16:48
Jul 22, 2024 16:48
बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक
श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को जिला मुख्यालय में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रयागराज रोड रेहुटिया रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व में सुबह 3 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक, खोह पुलिस लाइन तिराहा मानिकपुर रोड पर सुबह 3 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक, लोढ़वारा रोड राजापुर मार्ग पर सुबह 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक, शेषनपुरवा मोड़ सोनपुर सतना रोड पर सुबह 3 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक तथा बेरी पुलिया मत्यगजेंद्रनाथ धर्मकांटा बांदा रोड पर सुबह 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।
एसडीएम ने शिवालयों लिया जायजा
श्रावण मास के प्रथम सोमवार की पूर्व संध्या पर एसडीएम प्रमोद झा ने गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली सहित कस्बे के द्वादश शिवालाओं का भ्रमण कर साफ-सफाई व सुरक्षा का जायजा लिया। सावन में भक्त कस्बे के देवीदयाल शिवाला सब्जी मण्डी, हनुमान मन्दिर रोड शिवाला, अर्द्धनारेश्वर शिवाला, शिवहरे शिवाला सहित कस्बे के द्वादश शिवालयों में शिवभक्त पूजा अर्चना करने को उमड़ते हैं। इसलिए शिवालयों को भव्यता के साथ सजाया गया है। एसडीएम प्रमोद कुमार झा ने भ्रमण कर सफाई, सुरक्षा आदि इंतजाम की जानकारी की। ईओ बीएन कुशवाहा को निर्देश दिए कि कस्बे के शिव मंदिरों के आसपास साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, अन्ना गोवंशो को संरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। मंदिर में अशोक द्विवेदी, दीपक कुमार जायसवाल, मुन्ना चौरसिया, देवकीनंदन मोदनवाल, दीपक श्रीवास्तव, जगदीश जायसवाल, रमेश मोदनवाल, राकेश नामदेव आदि प्रतिदिन अलग-अलग सजावट करते हैं।
Also Read
23 Nov 2024 03:14 PM
चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय का पुरवा गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां, एक महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या कर ली... और पढ़ें