गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गोंडा जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। निरीक्षकों और...
गोंडा में पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण : दो निरीक्षकों समेत 10 उपनिरीक्षकों के तबादले, जानिए किसे कहां की मिली कमान...
Sep 01, 2024 14:50
Sep 01, 2024 14:50
अरविंद कुमार राय बने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना कर्नलगंज
अधीक्षक विनीत जायसवाल ने निरीक्षक अरविंद कुमार राय को अपराध शाखा से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना कर्नलगंज बनाया है। रामाशंकर राय को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना इटियाथोक से अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, उपनिरीक्षक नागेश्वर नाथ पटेल को थाना धानेपुर से चौकी प्रभारी बालपुर, अमित यादव को थाना इटियाथोक से थाना उमरीबेगमगंज और अजय कुमार सिंह को थाना खोडारे से थाना कोतवाली देहात में तबादला किया गया है।
इनको यहां मिली तैनाती
इनके अलावा बालमुकुंद चौहान को पुलिस लाइन से थाना मनकापुर। प्रगयशील तिवारी को थाना छपिया, कृष्णानंद पांडेय को थाना इटियाथोक, रामविलास यादव को थाना धानेपुर, असगर अली को थाना परसपुर, मोहम्मद तारीख सिद्दीकी को थाना खरगूपुर और भानु प्रताप मौर्य को थाना कोतवाली देहात में स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस की कार्यशैली को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास
यह कदम 27 अगस्त को कर्नलगंज कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर शंभू सिंह और बालपुर चौकी इंचार्ज आलोक कुमार द्वारा विवेचना में लापरवाही के चलते उठाया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों ने फाइनल रिपोर्ट बिना पूरी जांच किए कोर्ट को भेज दी थी। जिसके बाद एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए थे। इस कार्रवाई के बाद गोंडा पुलिस की कार्यशैली को और अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाने के प्रयास किए जा रहे हैंl
Also Read
14 Jan 2025 05:21 PM
जिले में विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकाया बिजली बिल वसूली अभियान में अब तक एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना के तहत 6 करोड़ 77 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। और पढ़ें