Bahraich Violence : जहां कुछ पुलिस अधिकारी खड़े रहे दो किमी दूर, वहीं दो महिला अफसरों ने संभाला मोर्चा, हो रही खूब वाहवाही

जहां कुछ पुलिस अधिकारी खड़े रहे दो किमी दूर, वहीं दो महिला अफसरों ने संभाला मोर्चा, हो रही खूब वाहवाही
UPT | दो महिला अफसरों ने संभाला मोर्चा।

Oct 14, 2024 23:40

जिस जगह पर हिंसा और आगजनी हो रही थी, अफसर उससे दूर पुलिस बल के साथ खड़े नजर आए, लेकिन दो महिला अफसरों ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल रखा था। ये महिला अफसर थीं बहराइच की डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला।

Oct 14, 2024 23:40

Bahraich News : बहराइच में रविवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद स्थानीय अधिकारियों की कार्यशैली ने अराजकतत्वों को उपद्रव करने की खुली छूट दे दी। बता दें कि जिस जगह पर हिंसा और आगजनी हो रही थी, अफसर उससे दूर पुलिस बल के साथ खड़े नजर आए, लेकिन दो महिला अफसरों ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल रखा था। ये महिला अफसर थीं बहराइच की डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला। इन दोनों ने बहादुरी दिखाई और हिंसा की चपेट में आए इलाकों में जाकर हालात पर नियंत्रण करने की कवायद करती रहीं।

एडिशनल एसपी पर भड़के एडीजी कानून-व्यवस्था
स्थानीय अफसरों की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश के मौके पर पहुंचने के बाद भी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। बहराइच के एडिशनल एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी मौके पर पहुंचने के बजाय एक कंपनी पीएसी लेकर दो किमी दूर खड़े थे। एडीजी ने पिस्टल निकालकर उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद एडिशनल एसपी को फटकार लगाई, जिसके बाद बाकी अधिकारी हरकत में आए, जिसके बाद संवेदनशील इलाकों में जाकर पुलिस बल को तैनात किया जाने लगा। इससे आगजनी की घटनाओं पर काबू पाया जा सका। एडीजी कानून-व्यवस्था के साथ एडीजी जोन गोरखपुर केएस प्रताप कुमार और आईजी रेंज अमरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल को साथ लेकर हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात काबू करने निकले, जिसकी वजह से उपद्रवियों के पांव उखड़ गए।

सूत्रों के मुताबिक लापरवाही बरतने वाले स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर जल्द सख्त कार्रवाई की जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था मंगलवार को भी बहराइच में कैंप करेंगे, जिसके बाद वापस आकर डीजीपी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। 

Also Read

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से कल मिलेंगे सीएम योगी

14 Oct 2024 11:56 PM

बहराइच Bahraich Violence : बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से कल मिलेंगे सीएम योगी

विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि सीएम योगी ने बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंगलवार को लखनऊ में पीड़ित परिवार से ... और पढ़ें