Bahraich News : चकिया जंगल में छापेमारी के दौरान बंदूक और बारूद बरामद, शिकारी फरार

चकिया जंगल में छापेमारी के दौरान बंदूक और बारूद बरामद, शिकारी फरार
Uttar Pradesh Times | बहराइच

Dec 30, 2023 11:56

भारत- नेपाल सरहद सीमा पर शुक्रवार रात सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की संयुक्त टीम ने पेट्रोलिंग की। इस दौरान टीम को चकिया जंगल में नेपाली वन्यजीव शिकारियों की सूचना मिली। टीम ने घेराबंदी की तो शिकारी फरार हो गए।

Dec 30, 2023 11:56

Bahraich News : भारत- नेपाल सरहद सीमा पर शुक्रवार रात सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की संयुक्त टीम ने पेट्रोलिंग की। इस दौरान टीम को चकिया जंगल में नेपाली वन्यजीव शिकारियों की सूचना मिली। टीम ने घेराबंदी की तो शिकारी फरार हो गए। मौके पर टीम को हैंडमेड भरुवा बंदूक, बारूद व अन्य सामान मिले हैं। नेपाल सरहद पर गश्त और बढ़ा दी गई है। एसएसबी 59वीं बटालियन की अभिसुचना शाखा की सूचना पर शुक्रवार रात में एफ-समवाय, लम्बी फारेस्ट के समवाय प्रभारी सुरेन्द्र पाल और मोतीपुर थाने के दरोगा अश्विनी पाण्डेय की टीम ने जंगल में शिकारियों पर घेरा डाला। घने जंगल व अंधेरे में सभी शिकारी नेपाली इलाके की ओर फरार हो गए। जंगल में तलाशी के दौरान दौरान एक हैंडमेड 12 बोर की भरुवा बन्दुक, बारूद, छर्रा, बैग और अन्य वस्तुएं मिली हैं। 
 

Also Read

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- अयोध्या के संतों ने मुझे अभूतपूर्व सांसद का नाम दिया  

15 Jan 2025 02:30 PM

गोंडा टिकट कटने पर लगातार बयानबाजी : बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- अयोध्या के संतों ने मुझे अभूतपूर्व सांसद का नाम दिया  

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हाल ही में कहा कि उन्हें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया था, लेकिन अब अयोध्या के संतों ने उन्हें 'अभूतपूर्व सांसद' का नया नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जनता में उत्साह बढ़ेगा और उनकी उपस्थिति बनी रहेगी। और पढ़ें