Bahraich News : सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, पिता-पुत्र जख्मी, जानें कैसे हुई टक्कर... 

सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, पिता-पुत्र जख्मी, जानें कैसे हुई टक्कर... 
UPT | पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पुलिस और मृतक महिला के परिजन।

Aug 02, 2024 15:34

नानपारा हाइवे पर देर रात अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दींं। इस हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया...

Aug 02, 2024 15:34

Bahraich News : नानपारा हाइवे पर देर रात अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दींं। इस हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर 
कोतवाली नगर नजीरपुरा के रहने वाले अब्दुल शहीद अपनी पत्नी रुबीना और बेटे जाफर के साथ बाइक से एक धार्मिक स्थल गए थे। देर रात घर लौटते समय नानपारा-बहराइच मार्ग पर पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रुबीना (45) और ट्रैक्टर पर बैठे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला का पति और बेटा घायल हो गए। पुलिस ने घायल पिता पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने महिला और मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

अब तक नहीं हुई मजदूर की शिनाख्त
प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। मजदूर के शव की पहचान कराई जा रही है। 

Also Read

श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. अजय प्रताप सिंह सस्पेंड, लगातार मिल रही थीं शिकायतें

11 Dec 2024 05:59 PM

श्रावस्ती Shravasti News : श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. अजय प्रताप सिंह सस्पेंड, लगातार मिल रही थीं शिकायतें

डिप्टी सीएम ने बताया कि इन आरोपों के आधार पर डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। इस पूरे मामले की जांच शासन द्वारा भेजे गए निर्देशों के तहत की गई। और पढ़ें