नानपारा हाइवे पर देर रात अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दींं। इस हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया...
Bahraich News : सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, पिता-पुत्र जख्मी, जानें कैसे हुई टक्कर...
Aug 02, 2024 15:34
Aug 02, 2024 15:34
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर
कोतवाली नगर नजीरपुरा के रहने वाले अब्दुल शहीद अपनी पत्नी रुबीना और बेटे जाफर के साथ बाइक से एक धार्मिक स्थल गए थे। देर रात घर लौटते समय नानपारा-बहराइच मार्ग पर पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रुबीना (45) और ट्रैक्टर पर बैठे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला का पति और बेटा घायल हो गए। पुलिस ने घायल पिता पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने महिला और मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अब तक नहीं हुई मजदूर की शिनाख्त
प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। मजदूर के शव की पहचान कराई जा रही है।
Also Read
30 Oct 2024 01:18 PM
गोंडा में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग चार लाख रुपये के मिलावटी सामानों को नष्ट किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दीपावली के त्योहार को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इस दौरान विशेष... और पढ़ें