बहराइच में फिर आया भेड़िया : घर में सो रही आठ साल की मासूम को उठा ले गया, सुबह मिला बच्ची का शव

घर में सो रही आठ साल की मासूम को उठा ले गया, सुबह मिला बच्ची का शव
UPT | बहराइच में फिर आया भेड़िया

Aug 22, 2024 17:24

बहराइच में भेड़ियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की रात एक और मासूम को भेड़िया उठाकर ले गया। बीते डेढ़ महीने में भेड़ियों के हमले में पांच मासूमों की जान जा चुकी है...

Aug 22, 2024 17:24

Bahraich News : बहराइच में भेड़ियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की रात एक और मासूम को भेड़िया उठाकर ले गया। बीते डेढ़ महीने में भेड़ियों के हमले में पांच मासूमों की जान जा चुकी है। वन विभाग की ओर से लगातार कांबिंग की जा रही है। बीते पंद्रह दिनों में तीन भेड़िए पकड़े भी जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बहराइच में फैली दहशत : मां के साथ सो रही मासूम को उठा ले गया भेड़िया, डेढ़ महीने में चौथी घटना

आठ साल की बच्ची को बनाया शिकार
बहराइच में भेड़ियों के हमले नहीं थम रहे हैं। खूंखार भेड़ियों ने लोगों में दहशत का माहौल बनाया हुआ है। बुधवार रात, आठ साल की एक बच्ची जो अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी, उसे एक भेड़िया उठा ले गया। चीखें सुनकर परिवार और ग्रामीण वहां पहुंचे, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। सुबह, घर से एक किलोमीटर दूर बच्ची का शव विक्षत अवस्था में मिला, जिससे परिजनों में भारी अराजकता फैल गई।

एक किलोमीटर दूर मिला शव
हरदी थाना क्षेत्र के बस्ती गडरिया ग्राम के मजरा भटौली निवासी आठ साल की खुशबू बुधवार रात अपने परिवार के साथ सो रही थी। देर रात एक भेड़िया घर में घुस आया और बच्ची को अपने जबड़े में दबोच लिया। इसके बाद, भेड़िया उसे लगभग एक किलोमीटर दूर ले गया और उसका शिकार कर लिया। गुरुवार सुबह, परिवार ने तलाश शुरू की और एक क्षत विक्षत शव बरामद किया। इस घटना पर भारी भीड़ लग गई। वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ड्रोन से की जा रही निगरानी
सीओ रूपेंद्र गौड़ और वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद साकिब अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में भेड़ियों के लगातार हमलों के कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। इस समस्या से निपटने के लिए वन विभाग ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए हैं और ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर रहे हैं।

Also Read

अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सरकार जाति आधार पर काम नहीं करती

17 Sep 2024 04:17 PM

गोंडा पीएम के जन्मदिन पर गोंडा पहुंचे दारा सिंह चौहान : अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सरकार जाति आधार पर काम नहीं करती

उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने गोंडा का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद आज पहली बार गोंडा का दौरा किया। गोंडा की सीमाओं में उनका भव्य स्वागत किया गया... और पढ़ें