आदमखोर के आतंक का अंत : बहराइच में छठे भेड़िये को मार गिराया, वन विभाग नहीं, इनके हाथों खात्मा...

बहराइच में छठे भेड़िये को मार गिराया, वन विभाग नहीं, इनके हाथों खात्मा...
UPT | भेड़िया

Oct 06, 2024 10:20

बहराइच जिले के महसी क्षेत्र के तमाचपुर गांव में छठे भेड़िये को मार गिराया। भेड़िया बकरी का शिकार करने के लिए आया था लेकिन ग्रामीणों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और फिर लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला।

Oct 06, 2024 10:20

Bahraich News : बहराइच में बीते कई महीनों से भेड़ियों ने आतंक मचा रखा था। वन विभाग ने पांच भेड़ियों को पहले ही पकड़ लिया था। लेकिन छठा भेड़िया वन विभाग की नजरों से बार बार बच निकालता था। इस बार छठा भेड़िया बकरी का शिकार करने के लिए आया था। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, उन्होंने उसे घेर लिया और उसे मार डाला।

शिकार की फिराक में था भेड़िया
बहराइच जिले के महसी क्षेत्र के तमाचपुर गांव में भेड़िया बकरी का शिकार करने के लिए आया था। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, उन्होंने उसे घेर लिया। भेड़िया भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और फिर लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। यह घटना ग्रामीणों के लिए राहत का विषय बनी, क्योंकि पिछले कुछ समय से भेड़ियों द्वारा पशुओं का शिकार करने की घटनाएं बढ़ गई थीं, जिससे गांव में भय का माहौल बना हुआ था।

वन विभाग की सक्रियता
इससे पहले, वन विभाग ने पांच भेड़ियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी, जो कि उसी क्षेत्र में पशुओं का शिकार करने के लिए आए थे। वन विभाग की टीम ने पहले ही इन भेड़ियों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा था, लेकिन यह छठा भेड़िया उनकी नजरों से बच निकला था। ग्रामीणों के अनुसार, यह भेड़िया लंबे समय से गांव के आसपास मंडरा रहा था और मौका मिलते ही पशुओं पर हमला करता था।

ये भी पढ़ें : एलडीए उपाध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई : अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर को किया निलंबित, अवर अभियंता प्रवर्तन भी हटाए गए

वन विभाग को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और भेड़िये के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भेड़िये की वास्तविक स्थिति और इसके हमलों के कारणों का पता चल सकेगा। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं में स्वयं कानून हाथ में न लें और ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

ये भी पढ़ें : यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां एक महीने तक रद्द : डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

ग्रामीणों में राहत और चिंता
तमाचपुर गांव के निवासियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन उनके बीच अभी भी एक भय का माहौल बना हुआ है। पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में भेड़ियों की बढ़ती संख्या और उनके हमलों से लोग परेशान हो चुके हैं। पशुओं की सुरक्षा और खुद की जान को लेकर भी ग्रामीण चिंतित हैं। हालांकि, वन विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में सक्रिय रूप से निगरानी रखेंगे और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार हैं।

Also Read

किसानों से रबी फसल अधिक से अधिक बोने की अपील, डीएम ने कहा- खाद-बीज की नहीं होगी कमी

22 Nov 2024 02:15 PM

गोंडा संगोष्ठी व मेला : किसानों से रबी फसल अधिक से अधिक बोने की अपील, डीएम ने कहा- खाद-बीज की नहीं होगी कमी

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने किसानों से अपील की कि खाद और बीज की कमी नहीं होगी, लेकिन कालाबाजारी होने पर सूचना जिला कृषि अधिकारी को दी जाए। उन्होंने रबी की फसल की अधिक बुवाई करने की भी अपील की। और पढ़ें