यह तेंदुआ पिछले तीन महीनों से हलौरा और उसके आसपास के गांवों में लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। इस दौरान, उसने करीब 14 मवेशियों का शिकार किया था...
बलरामपुर में पकड़ा गया तेंदुआ : तीन माह की दहशत के बाद पिंजरे में हुआ कैद, ग्रामीणों को मिली राहत
Oct 14, 2024 12:24
Oct 14, 2024 12:24
- बलरामपुर में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ
- तीन महीने से दहशत में थे ग्रामीण
- तेंदुए को पकड़ने के लिए बांधी गई थी बकरी
पिंजरे में बांधी गई थी बकरी
जानकारी के अनुसार, तेंदूए को पकड़ने के लिए, पिंजरे में बकरी बांधी गई थी। वहीं जब सोमवार की सुबह जब ग्रामीण पिंजरे के पास पहुंचे, तो उन्हें बकरी मृत अवस्था में मिली और तेंदुआ पिंजरे में था। यह देखकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद, वन विभाग को तत्काल सूचित किया गया ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
वन विभाग को दी गई जानकारी
वहीं रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय से एक टीम घटनास्थल पर आ रही है, ताकि स्थिति का उचित आकलन किया जा सके।
तेंदुए को कहां शिफ्ट किया जाएगा
इसके अलाला, सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ डा. सेम्मारन ने बताया कि हलौरा गांव में तेंदुआ पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों से बातचीत के बाद यह तय किया जाएगा कि तेंदुए को कहां शिफ्ट किया जाएगा, ताकि स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़ें- बहराइच में सांप्रदायिक तनाव : जिले के महसी इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, युवक की कनपटी में सटाकर मारी गई गोली, सीएम योगी बोले-आरोपियों पर करें कड़ी कार्रवाई
Also Read
21 Nov 2024 07:39 PM
गोंडा जिले में लगातार कमिश्नर देवी पाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील के निर्देश पर खाद की अवैध बिक्री और कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी करके कड़ी कार्रवाई की जा रही है... और पढ़ें