बलरामपुर से बेचैन करने वाली खबर : परिजनों के पास गांव लाने के नहीं थे पैसे, आठ घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव

परिजनों के पास गांव लाने के नहीं थे पैसे, आठ घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव
UPT | Symbolic Photo

Oct 26, 2024 14:45

बलरामपुर जिले के देवनगर के निवासी विनोद चौधरी की मौत के बाद उनका शव आठ घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा।स्टेट के महाप्रबंधक ने निजी वाहन की व्यवस्था करके शव को गांव भिजवाया।

Oct 26, 2024 14:45

Balrampur News : बलरामपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जो समाज की वर्तमान स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हरैया के देवनगर के निवासी विनोद चौधरी का जीवन गरीबी से संघर्ष करते हुए बीता और उनकी मृत्यु के बाद भी यह संघर्ष जारी रहा। शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे यतीमखाना मोहल्ले की एक दुकान के सामने उनका देहांत हो गया लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आठ घंटों तक उनका पार्थिव शरीर वहीं पड़ा रहा।



आठ घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा शव
मृत्यु के बाद परिवार को सूचना दी गई लेकिन 40 किलोमीटर दूर स्थित पैतृक गांव से शव को लाने के लिए पैसे नहीं थे। पैसों की तंगी के कारण आठ घंटों तक शव सड़क पर पड़ा रहा। जब तक बलरामपुर स्टेट के महाप्रबंधक कर्नल आर.के. मोहंता को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत एक निजी वाहन की व्यवस्था करके शव को गांव भिजवाया।

स्टेट महाप्रबंधक ने की मदद
ग्राम प्रधान राजा राम ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि शव को लाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने वाहन की व्यवस्था करने का प्रयास किया लेकिन तब तक बलरामपुर स्टेट की पहल पर शव को गांव भेज दिया गया था। गांव पहुंचने पर विनोद के अंतिम संस्कार की तैयारी की गई।

ये भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर में 'ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ' : 742 वाहनों पर एक्शन, 710 लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिले

गुजरात से गांव लौटने की मजबूरी
विनोद की पत्नी नासिया ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व नासिया से विवाह के बाद वे बेहतर जीवन की तलाश में गुजरात चले गए थे। उनकी तीन साल की एक बच्ची भी थी। विनोद जब बीमार पड़े तो चार महीने पहले परिवार वापस अपने गांव लौट आया। बहन के घर शंकरपुर में रहकर इलाज करवाया गया लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती होने से इनकार करने के बाद वे यतीमखाना मोहल्ले की एक चौकी पर रहने लगे। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने सहानुभूति दिखाते हुए विनोद को खाना और नाश्ता प्रदान किया।

ये भी पढ़ें : फंड डायवर्जन मामले में ईडी ने जांच का दायरा बढ़ाया : 2010 से 2012 के दौरान तैनात अफसरों की मांगी लिस्ट, प्राधिकरण के अधिकारियों की बढ़ी धड़कनें

Also Read

5100 दीप जलाकर मनाया उत्सव, लोगों में खुशी का माहौल

27 Oct 2024 07:45 PM

गोंडा गोंडा डीएम ने मनाया वनटांगिया दीपोत्सव : 5100 दीप जलाकर मनाया उत्सव, लोगों में खुशी का माहौल

प्रदेश की योगी सरकार द्वारा वनटांगिया समुदाय के लोगों के साथ इस बार दीपावली मनाए जाने को लेकर गोंडा जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देश के बाद गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने एक एक अनोखी पहल करते हुए वनटांगिया दीप उत्सव... और पढ़ें