जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बारहवां रेंज के भुजेहरा गांव का है...
बलरामपुर में छाया आतंक : मां के पास सो रही नवजात को उठा ले गया जंगली जानवर, वन विभाग की टीमें जुटीं तलाश में
Nov 20, 2024 16:07
Nov 20, 2024 16:07
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उपचुनाव : भाजपा की वोट से नहीं खोट से उपचुनाव जीतने की कोशिश, अखिलेश यादव बोले- सपा के पक्ष में आएगा परिणाम
यह है पूरी घटना
परिजनों के अनुसार, भुजेहरा गांव में सती लाल की पत्नी गीता देवी अपनी नवजात बेटी के साथ बाग में सो रही थीं। रात के समय अचानक एक जंगली जानवर बच्ची को उठाकर ले गया। गीता देवी ने जब बच्ची को अपने पास नहीं पाया तो शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी, डीएफओ डॉ. सेम एम मारन और मुख्य वन संरक्षक पूर्वी अशोक प्रसाद सिन्हा ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जंगली जानवर को पकड़ने के निर्देश दिए।
वन विभाग की कार्रवाई
क्षेत्रीय वनाधिकारी माधव बक्श सिंह ने बताया कि घटना के बाद तुरंत वन विभाग की दो टीमें जंगली जानवर की तलाश में जुट गई हैं। गांव के पास पिंजड़े लगाए जा रहे हैं और ट्रैकिंग कैमरों की मदद से हमलावर जानवर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों के लिए अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्हें सलाह दी गई है कि अस्थाई घरों के बजाय गांव में सुरक्षित स्थानों पर रहें और घर के आसपास पर्याप्त रोशनी रखें। गन्ने के खेतों में जाते समय विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।