सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के बाद जेल में बंद महिला बंदियों को भी करवा चौथ व्रत पूजा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जेल में बंद रहते हुए महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर के करवा चौथ का व्रत कर रखी है जो देर रात चांद देखने के बाद पूजा करेंगी।
महिला बंदियों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए जेल में रखा करवाचौथ का व्रत : बलरामपुर जेल प्रशासन ने की सभी तैयारियां
Oct 21, 2024 00:25
Oct 21, 2024 00:25
इन महिलाओं के करवाचौथ व्रत को लेकर के बलरामपुर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देर रात चांद देखने के बाद यह सभी महिलाएं बलरामपुर जिला कारागार में ही पूजा-अर्चना कर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करेंगी। यह महिलाएं जेल की सलाखों के पीछे भले ही दहेज हत्या, गाली-गलौज, मारपीट सहित कई मामलों में बंद हो लेकिन इनके अटूट प्रेम का प्रतीक यह त्योहार किसी उत्सव से काम नहीं है।
जेल प्रशासन ने सभी महिलाओं को उपलब्ध कराई करवाचौथ पूजा की सभी सामग्री
डीजी जेल के निर्देश पर बलरामपुर जिला कारागार प्रभारी जन्मेजय द्वारा इन सभी 12 शादीशुदा महिलाओं को करवाचौथ व्रत के लिए पूजा की सारी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। मिट्टी का मटका,लाई, मिठाई, चलनी चांद देखने के लिए, नई साड़ी, चूड़ा सहित सभी चीज उपलब्ध कराई गई है। ताकि पूजा के दौरान इन महिलाओं को जो जेल में बंद है किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
डीजी बोले-जेल महिला बंदियों को नहीं होगी किसी भी प्रकार की दिक्कत
वही डीजी जेल ने बताया कि जो महिलाएं किसी न किसी मामले में हमारे कारागार में बंद है उन महिलाओं को करवाचौथ के लिए सारी सुविधाएं जेल के अंदर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह पति-पत्नी का अटूट प्रेम का त्योहार है और इसे मनाने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत महिलाओं को नहीं होने दी जाएगी। सभी जेल प्रशासन को निर्देश दिया गया कि वह महिलाओं को पूजा के सारे सामान उपलब्ध करवाएं।
Also Read
21 Nov 2024 07:39 PM
गोंडा जिले में लगातार कमिश्नर देवी पाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील के निर्देश पर खाद की अवैध बिक्री और कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी करके कड़ी कार्रवाई की जा रही है... और पढ़ें