यह आयोजन पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता के तीसरे दिन बृजभूषण शरण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया और उन्हें माल्यार्पण कर सेमीफाइनल का शुभारंभ किया...
Gonda News : सुर संग्राम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल का शुभारंभ, बृजभूषण सिंह का 'मेरी महबूबा' गाते वीडियो वायरल
Jan 05, 2025 13:48
Jan 05, 2025 13:48
Gonda : पूर्व सांसद ने गोंडा में चार दिवसीय ग्रैंड फिनाले सुर संग्राम चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जमकर फिल्में गाने गाए "आने के उसके आए बाहर जाने से उसके जाए बहार, बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा, मेरी जिंदगानी है मेरी महबूबा" @b_bhushansharan #Gonda pic.twitter.com/J76yd2A1Qq
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 5, 2025
बृजभूषण ने गाया गाना
बृजभूषण शरण सिंह ने प्रसिद्ध गाने "आने के उसके आए बाहर, जाने से उसके जाए बहार, बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा, मेरी जिंदगानी है मेरी महबूबा" की कुछ पंक्तियों को गाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में करीब 500 कलाकारों ने भाग लिया है, जो अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। सेमीफाइनल प्रतियोगिता के बाद, जो कलाकार चयनित होंगे, उन्हें फाइनल चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
पवन सिंह करेंगे सम्मानित
फाइनल प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह चैंपियनशिप हर साल प्रख्यात पखावज वादक संत पागल दास की स्मृति में आयोजित की जाती है, और इस आयोजन का विशेष योगदान बृजभूषण शरण सिंह का है। सुर संग्राम प्रतियोगिता में उनकी सक्रिय भागीदारी रही और यह आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
फाइनल की तैयारी पूरी
आगामी फाइनल चैंपियनशिप के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि इस फाइनल के दौरान लाखों दर्शक इकट्ठा होंगे। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के शामिल होने से प्रतियोगिता की महिमा और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है और यह आयोजन गोंडा जिले के सांस्कृतिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन : खुद खरीदा ट्रेन का टिकट, QR कोड से किया डिजिटल भुगतान
Also Read
7 Jan 2025 08:07 PM
यूपी के श्रावस्ती में एक कबाड़ी से मदरसा संचालक और फिर नकली नोटों के सौदागर बने नूरी बाबा की जांच अब एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) द्वारा की जाएगी... और पढ़ें