Gonda News : मंडलायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक, दिए दिशा-निर्देश

मंडलायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक, दिए दिशा-निर्देश
UPT | बैठक लेते मंडलायुक्त

Jun 28, 2024 21:02

देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल और जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को...

Jun 28, 2024 21:02

Gonda News : देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल और जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को मंडलायुक्त सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होने स्वास्थय विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम पीसीपीएनडीटी सहित अन्य कार्यक्रमो की समीक्षा की।

योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की 
बैठक में कमिश्नर ने जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आयुष्मान भारत योजना, फाइलेरिया कार्यक्रम, मलेरिया कार्यक्रम, आशा योजना, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कायाकल्प अवार्ड योजना, नियमित टीकाकरण, शहरी स्वास्थ्य मिशन, औषधि व उपकरणों की खरीद, विकलांगता प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहित अन्य सभी योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

सभी सीएमओ को दिए निर्देश 
इस दौरान मंडलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में निष्पक्ष तरीके से व पूरी गुणवत्ता के साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए। चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सक समय से अपने-अपने कार्य क्षेत्र पर पहुंचे। आगामी माह में चलने वाले जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा, बाल स्वास्थ्य पोषण माह, संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान आदि में सभी विभाग मिलकर कार्य करें जिससे ये अभियान सफल हो सकें। इन सभी अभियान के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि सभी जनपद स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य कर हेल्थ इंडेक्स में बेहतर स्थान प्राप्त करें। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित एम्बुलेंस सेवाओं को बेहतर बनाएं।

निर्माण कार्यों पर समय पर पूरा करें
समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जनपद में चलने वाले सभी स्वास्थ्य विभाग संबंधी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराया जाए। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया जाए कि सभी निर्माण कार्य मानक के अनुरूप हों। उन्होंने कहा कि सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर को सक्रिय रखा जाए। उसमें लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाए। बैठक के दौरान अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल, अपन निदेशक स्वास्थ्य, गोण्डा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, जनपद से आये मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

22 Nov 2024 07:20 PM

बलरामपुर बदलता उत्तर प्रदेश : बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें