जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में सभी स्थाई एवं अस्थाई गौ आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय...
Gonda News : बारिश के मद्देनजर डीएम ने कहा- जिले के गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करें अधिकारी
Jul 31, 2024 18:02
Jul 31, 2024 18:02
किसी पशु को दिक्कत न हो
डीएम नेहा शर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि गौ आश्रय स्थल में रहने वाले पशुओं की बराबर देखभाल करते रहें तथा समय-समय पर उच्च अधिकारियों को वहां की स्थिति से अवगत कराते रहें। किसी भी पशु को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इस पर विशेष ध्यान दिए जाएं। डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि बरसात के दौरान जनपद के एक या दो गौशालाओं में थोड़ा बहुत पानी भरने पर कुछ पशु फिसलकर गिर गए थे, जिसके लिए तुरंत संबंधित पशु चिकित्सक को बुलाकर दिखाया गया। परंतु, किसी भी पशु को दिक्कत नहीं हुई है।
गोशालाओं का नियमित निरीक्षण के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे सुनिश्चित करें कि अपने अपने क्षेत्रों के गौशालाओं का निरीक्षण करते रहें तथा उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते रहें।
Also Read
30 Oct 2024 01:18 PM
गोंडा में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग चार लाख रुपये के मिलावटी सामानों को नष्ट किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दीपावली के त्योहार को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इस दौरान विशेष... और पढ़ें