गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बनघुसरा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां के एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने 75 वर्षीय बुजुर्ग की ईंट से कूचलकर, निर्मम तरीके से हत्या कर दी...
Gonda News : पागल युवक ने बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Dec 23, 2024 19:37
Dec 23, 2024 19:37
चारा डालकर जा रहे थे वापस
दरअसल, बनघुसरा गांव के रहने वाले 75 वर्षीय गंगा प्रसाद गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में मछली को चारा डालने गए थे। इस दौरान, जब वो चारा डालकर साइकिल से वापस जा रहे थे, तभी रास्ते में एक पागल युवक ने पहले उनके सिर पर ईंट से वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से वो साइकिल से गिर गए। युवक ने मौके पर एक ईट उठाकर कई बार उनपर वार किया जिससे खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई है।
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
वहीं गोंडा देहात के कोतवाल ने बताया कि मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पागल युवक को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में आरोपी पागल युवक, अपना नाम और पता नहीं बता पाया है। फिर भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी तरफ, मृतक के बेटे ने तहरीर देकर के मुकदमा भी दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें- Firozabad News : दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 30 हजार रुपये का लगा जुर्माना
Also Read
24 Dec 2024 03:38 PM
गोंडा जिले में कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में दर्ज एफआईआर के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहब... और पढ़ें