छात्रों से संवाद कार्यक्रम में पहुंचे बृजभूषण : पूर्व सांसद ने दी योग और पढ़ाई की टिप्स, वितरित किए ट्रैकसूट

पूर्व सांसद ने दी योग और पढ़ाई की टिप्स, वितरित किए ट्रैकसूट
UPT | बृजभूषण शरण सिंह ने वितरित किए ट्रैकसूट

Jan 16, 2025 20:04

गोंडा के रघुकुल विद्यापीठ में आयोजित छात्रों से संवाद कार्यक्रम में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों के बीच अपने विचार साझा किए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा और शारीरिक व्यायाम के महत्व के बारे में बताया...

Jan 16, 2025 20:04

Gonda News : गोंडा के रघुकुल विद्यापीठ में आयोजित छात्रों से संवाद कार्यक्रम में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों के बीच अपने विचार साझा किए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा और शारीरिक व्यायाम के महत्व के बारे में बताया। उनके अनुसार, यदि बच्चों को अच्छा भविष्य बनाना है तो पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है।

स्कूली बच्चों को मिला योग और स्वास्थ्य का पाठ
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्रों को चंद्र नाणी (बाईं नाड़ी) और सूर्य नाणी (दाएं नाड़ी) के बीच के अंतर को समझाया। उनका कहना था कि चंद्र नाणी को सक्रिय करने से मानसिक शक्ति में वृद्धि होती है, जो पढ़ाई के लिए उपयुक्त होता है। वहीं, सूर्य नाणी को सक्रिय करने से शारीरिक ताकत में वृद्धि होती है, जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस संतुलन को समझने और अपनी दिनचर्या में इसे अपनाने की सलाह दी।



बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों को दी सलाह
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों को यह सलाह दी कि अगर उनकी तबीयत ठीक नहीं हो या वे शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर रहे हों, तो उन्हें सूर्य नाणी का अभ्यास करना चाहिए, जिससे उनकी ताकत में वृद्धि हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने बच्चों को अपनी नाक से सांस चेक करने की भी सलाह दी, ताकि वे अपने शरीर की स्थिति का सही आकलन कर सकें और स्वस्थ महसूस कर सकें। कार्यक्रम के समापन पर, बृजभूषण शरण सिंह ने सैकड़ों बच्चों को ट्रैकसूट वितरित किए, जिससे वे ठंड से बच सकें और स्वस्थ रह सकें।

Also Read

प्रमाण पत्र देकर जमीनों का मालिकाना हक सौंपा, राजा भैया ने बताए योजना का लाभ

18 Jan 2025 04:27 PM

गोंडा स्वामित्व योजना : प्रमाण पत्र देकर जमीनों का मालिकाना हक सौंपा, राजा भैया ने बताए योजना का लाभ

गोंडा के जिला पंचायत सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 2000 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए गए... और पढ़ें