पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जिले के सुभागपुर बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वही मीडिया से बात करते हुए संसद में...
बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना : नजूल विधेयक और वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन विधेयक को लेकर दिया बड़ा बयान
Aug 05, 2024 00:42
Aug 05, 2024 00:42
उन्होंने कहा कि यह लोग गलतफहमी में आ गए हैं और जाको प्रभु दारुण दुख दीना ताकि मत पहले हर लीना। हिंदू हिंसक होता है यह राहुल गांधी की क्या सोच है क्या उनके विचार हैं उनके सलाहकार कौन है वह स्वयं पछताएंगे। चुनावी समय था इसलिए मामला दब गया। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में बड़ा मामला बनेगा हिंदू हिंसक नहीं हो सकता है। राहुल गांधी क्या बोलते हैं तो उनके कुछ लोग हैं जो वामपंथी विचारधारा से जुड़े हुए लोग हैं राहुल गांधी का बयान तैयार कर देते हैं वही वह बोलते हैं।
वही योगी सरकार द्वारा लाए जा रहे हैं नजूल विधेयक को लेकर बड़ा बयान देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि कि मानसा से यह नजूल विधेयक लेकर आया गया या तो बहुत अच्छे से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश नहीं की गई। जो मंशा दिखाई गई है इन जमीनों पर सरकारी कामकाज होगी, सरकार अपने कब्जे में लगी। लेकिन जैसे पूरा गोंडा शहर है, 70% नजूल पर बसा हुआ है अयोध्या की जो प्रमुख मंदिर है वह नजूल में बनी हुई है। इस तरीके से एक मंदिर नहीं टूटेंगे हजारों टूटेंगे। सरकार की मनसा ठीक है लेकिन शायद उनको या नहीं पता था की कितने लोग नजूल पर बसे हुए हैं सरकार को बताया गया कि नजूल की भूमि को कुछ भूमाफिया, बड़े लोग कब्जा किए हुए हैं मुक्ति कराई जाई। लेकिन अगर एक लाइन में इस बारे में कहा जाए इस कदम से उत्तर प्रदेश में भूचाल आ जाएगा।
मुझे वक्फ बोर्ड की ज्यादा जानकारी नहीं
वहीं सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन को लेकर ले जा रहे विधायक पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड की ज्यादा जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन जैसे वक्फ़ बोर्ड की कुछ जमीनें है तो उसे पर भी यही बताया होगा की नाजायज कब्जा है। इस प्रकार से या वक्फ़ बोर्ड का प्रकरण है और बोर्ड की जमीनें कब्जा भी हुई है। तमाम लोग कब्जा किए हुए हैं सरकार क्या ला रही है यह सरकार के ऊपर निर्भर करता है।
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें