गोंडा जिले में दहेज हत्या के एक मामले में 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में सीओ सदर के पेशकर दिलीप प्रजापति को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तत्काल आरोपी...
सीओ के पेशकार को रिश्वत मांगना पड़ा महंगा : एसपी ने किया निलंबित, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
Jul 31, 2024 15:00
Jul 31, 2024 15:00
- एसपी ने आरोपी पेशकार को किया निलंबित
- दहेज हत्या के मुकदमे में 3 लाख रुपये की मांग
- नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह है पूरा मामला
दरअसल बलरामपुर के रहने वाले संतोष कुमार ने गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को शिकायती पत्र देकर के आरोप लगाया कि भाई के पत्नी की मौत मामले में ससुर द्वारा देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। दहेज हत्या के मुकदमे में मदद करने के लिए पेशकार दिलीप कुमार द्वारा बार-बार फोन करके पैसे की मांग की जा रही है। पीड़ित संतोष कुमार के मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग ना हो इसके लिए पेशकार द्वारा व्हाट्सएप कॉल करके 300000 व्यवस्था करने की बात कही गई थी। जब पीड़ित ने मना किया तो आरोपी पेशकार ने कहा कि गहने और अपना खेत, जमीन बेच करके पैसा दे दो, तुम लोगों की मदद करूंगा। रिश्वत न देने पर आरोपी पेशकार दिलीप प्रजापति द्वारा पीड़ित संतोष कुमार को फोन करके परेशान किया जा रहा था। पीड़ित ने दिलीप कुमार द्वारा व्हाट्सएप कॉल करके मांगे गए रिश्वत का दूसरे फोन से वीडियो बनाकर गोंडा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
पुलिस ने आरोपी पेशकार को किया गिरफ्तार
गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पेशकार दिलीप प्रजापति को तुरंत निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही पूर्व सीओ सदर विनय कुमार सिंह के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पेशकार को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में पेश किया जा रहा है। वर्तमान में विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी तरबगंज के पद पर कार्यरत हैं, और इस पूरे मामले की सूचना शासन को भी भेजी जा रही है।
Also Read
30 Oct 2024 01:18 PM
गोंडा में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग चार लाख रुपये के मिलावटी सामानों को नष्ट किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दीपावली के त्योहार को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इस दौरान विशेष... और पढ़ें