मण्डल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। बैठक में उद्यगियों द्वारा उठाए गई समस्याओं एवं...
Gonda News : मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, दिए ये निर्देश
Jul 31, 2024 21:26
Jul 31, 2024 21:26
ऋण सम्बन्धी आवेदन को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए
उद्यमियों ने आयुक्त से देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर सभी कार्यालय स्थापित करने की मांग की। इस पर आयुक्त ने शासन को पत्राचार करने का आश्वासन दिया। बहराइच वा श्रावस्ती मार्ग पर 33 केवी लाइन के तार नीचे लटकने की शिकायत पर आयुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत देवीपाटन मंडल जोन दीपक अग्रवाल को निर्देश दिए कि वह खम्भें लगाकर 33 केवी लाइन को ऊंचा कर मजबूत और सुरक्षित किया जाए। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी ना हो। वही बैठक में कई जिलों में उद्यमियों द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया ना होने का मुद्दा उठाया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन को पत्र भेजकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित करने हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम की निर्देश दिए कि उद्यमियों की ऋण संबंधी मामलों को प्राथमिकता पर रखा जाए। ऋण सम्बन्धी आवेदन को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए।
समय बर्बाद ना किया जाए
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि यदि कोई उद्यमी ऋण हेतु आवेदन कराता है तो आवेदन करने को दौरान ही उसे सभी जरूरी अभिलेखों के संबंध में अवगत करा दिया जाए जिससे कि यह समय रहते ही सभी अभिलेख उपलब्ध करा सके। बार-बार पत्रावली में कमी निकाल कर उनका समय बर्बाद ना किया जाये। उद्यमियों को समय से ऋण उपलब्ध कराना सभी बैंकों की जिम्मेदारी है। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सविता भारती रंजन में बताया कि पूरे गण्डल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंकों को प्रेषित प्राप्त 193 आवेदन के सापेक्ष 52 आवेदन, गुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त 184 आवेदन के सापेक्ष 49 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए। इसके अलावा एक जनपद एक उत्पाद योजना में बैंकों को प्रेषित किए गए 57 आवेदनों में से 14 आवेदन बैंकों द्वाना स्वीकृत किए गए। जिला उद्योग बन्धु की प्रत्येक जिले में दो-दो बैठक आयोजित की गई है। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी जिलों में समय से उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की जाये। बैठक में जो भी समस्याएं निकल कर आए उसका संबंधित अधिकारियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त उद्योग, एलडीएम एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि व उद्यमी उपस्थित रहे।
Also Read
30 Oct 2024 01:18 PM
गोंडा में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग चार लाख रुपये के मिलावटी सामानों को नष्ट किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दीपावली के त्योहार को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इस दौरान विशेष... और पढ़ें