गोंडा में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक : डीएम ने गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी की अपील की

डीएम ने गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी की अपील की
UPT | समीक्षा बैठक करतीं डीएम नेहा शर्मा

Nov 28, 2024 20:38

गोंडा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीएम ने अभियोजन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों...

Nov 28, 2024 20:38

Gonda News : गोंडा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीएम ने अभियोजन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों और अधिवक्ताओं से विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि गंभीर मामलों में सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि समाज में यह संदेश जाए कि अपराधी किसी भी सूरत में सजा से बच नहीं सकते।

कोई भी अपराधी बचने न पाए
बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि अभियोजन प्रक्रिया को इस प्रकार चलाया जाए कि कोई भी अपराधी बचने न पाए। उन्होंने अपराधियों को ऐसी सजा देने की आवश्यकता पर बल दिया जो समाज में एक सख्त उदाहरण बने और दूसरों को अपराध करने से रोकने में मदद करे। इसके अलावा डीएम ने न्यायालय में गवाहों से साक्ष्य परिक्षण की प्रक्रिया को पूरी तरह से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि अभियोजन मजबूत हो सके और दोषमुक्त मामलों में उचित अपील प्रक्रिया की निगरानी की जाए।



अधिवक्ता अभियोजन कार्याें पर भी ध्यान दें
जिलाधिकारी ने शासकीय अधिकारियों और अधिवक्ताओं से यह भी कहा कि वे अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अभियोजन कार्यों में भी गंभीरता से ध्यान दें और उनका पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि अभियोजन कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो, ताकि न्याय का पूरा पालन हो सके।

यह रहे मौजूद 
बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी अजीत कुमार मिश्र, औषधि निरीक्षक रजिया बानो, जिला पूर्ति अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

नकली टाटा नमक बनाने और बेचने का पर्दाफाश, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

28 Nov 2024 09:00 PM

गोंडा Gonda News : नकली टाटा नमक बनाने और बेचने का पर्दाफाश, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में नकली टाटा नमक बनाने और बेचने के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। टाटा कंपनी को नकली नमक की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। और पढ़ें