Gonda News :  शार्ट सर्किट से ज्वैलरी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

शार्ट सर्किट से ज्वैलरी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
UPT | ज्वेलर्स की दुकान में लगी भीषण आग।

Nov 15, 2024 21:16

जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र स्थित झिलाही बाजार में संतोष ज्वैलर्स की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब...

Nov 15, 2024 21:16

Gonda News : गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र स्थित झिलाही बाजार में संतोष ज्वैलर्स की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब दुकान के मालिक गोपीचंद अपने नाती की दवाई कराने के लिए गोंडा गए हुए थे। आग की लपटें दुकान में तेजी से फैल गईं और देखते ही देखते लाखों रुपए के सोने, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गए। देर शाम करीब 6 बजे दुकान में शार्ट सर्किट होने के कारण आग की शुरुआत हुई।



करीब 14 लाख रुपए का हुआ नुकसान
आग के फैलने की सूचना पाकर स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। गोपीचंद जब दवाई कराकर लौटे तो उन्हें अपनी दुकान पूरी तरह से जल चुकी मिली। अनुमान के अनुसार आग में करीब 14 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की सहायता से आग को फैलने से रोका गया जिससे पास की अन्य ज्वैलरी दुकानों और आसपास के मकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी : विपक्ष को बताया खान मुबारक और मुख्तार अंसारी की विरासत, कहा- भगवान राम के विरोधी

व्यापारियों के लिए एक बड़ी चेतावनी
जानकारी मिलते ही मनकापुर एसडीएम यशवंत कुमार ने लेखपाल देवव्रत भारती को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराने के निर्देश दिए हैं। लेखपाल देवव्रत भारती ने बताया कि आग में हुए नुकसान का पूरा आंकलन किया जाएगा और रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी जाएगी। मनकापुर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गोपीचंद द्वारा शार्ट सर्किट से आग लगने की लिखित सूचना दी गई है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी दुर्घटना टल गई और आग की चपेट में आसपास के इलाके के लोग नहीं आए। यह घटना झिलाही बाजार के व्यापारियों के लिए एक बड़ी चेतावनी है, जिससे सुरक्षा उपायों के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता महसूस होती है।

ये भी पढ़ें : UPPSC परीक्षा का समाधान : रिटायर्ड IAS और PCS अधिकारी आयोग के लिए तैयार करेंगे रिपोर्ट, छात्रों के एक गुट का धरना खत्म

Also Read