Gonda News :  एसपी ने कटरा बाजार थाना अध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, युवती हत्याकांड में खुलासा न होने पर कार्रवाई

एसपी ने कटरा बाजार थाना अध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, युवती हत्याकांड में खुलासा न होने पर कार्रवाई
UPT | लाइन हाजिर कटरा बाजार थाना अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता।

Nov 04, 2024 18:49

गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कटरा बाजार थाना अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन...

Nov 04, 2024 18:49

Gonda News : गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कटरा बाजार थाना अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई एक 20 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में 26 दिन बाद चौकीदार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के बाद की गई है। घटना 6 अक्टूबर को घटित हुई थी जब कटरा बाजार थाना क्षेत्र के सेल्हरी ग्राम पंचायत के कुशहा मुजरे के पास एक युवती का शव बोरे में बंद मिला था।



लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती
जांच के दौरान पता चला कि युवती की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गई थी। तीन दिन बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई थी। इस गंभीर लापरवाही पर समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन की कड़ी आलोचना की जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई की है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि कटरा बाजार थाना अध्यक्ष ने हत्या के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए। न केवल युवती की पहचान करने में देरी हुई बल्कि हत्या के मामले में खुलासे के लिए भी कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए। इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

ये भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ कचहरी परिसर में 5 नवंबर को रोजगार मेला, ऐसे करें बेरोजगार नौकरी के लिए आवेदन

पीड़ितों के परिवार को न्याय दिलाए
एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय को सौंपी गई है ताकि घटना की पूरी गहराई से जांच की जा सके। इस घटना ने गोंडा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और स्थानीय जनता में असंतोष बढ़ा है। पुलिस की जिम्मेदारी होती है कि वह ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करे और पीड़ितों के परिवार को न्याय दिलाए। यह मामला अब पुलिस विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षण बन गया है। जिसमें न केवल आरोपी को पकड़ना है। बल्कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए भी कार्रवाई करनी होगी।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन
 

Also Read

पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति, सुनवाई 14 नवंबर तक टली

4 Nov 2024 06:38 PM

गोंडा बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण मामले में राहत : पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति, सुनवाई 14 नवंबर तक टली

पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। और पढ़ें