बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण मामले में राहत : पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति, सुनवाई 14 नवंबर तक टली

पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति, सुनवाई 14 नवंबर तक टली
UPT | बृजभूषण शरण सिंह

Nov 04, 2024 18:38

पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई।

Nov 04, 2024 18:38

Gonda News : पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति दी, जो इस महीने समाप्त हो रहा था। पूर्व सांसद ने पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी, क्योंकि उन पर गंभीर आरोपों के चलते कोर्ट की मंजूरी आवश्यक थी।

यौन शोषण के आरोप और पासपोर्ट की वैधता की चुनौती 
कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप हैं, जिनकी सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में जारी है। अदालत में हुई सुनवाई के दौरान उनके पासपोर्ट नवीनीकरण के मुद्दे को भी सामने रखा गया। बृजभूषण का पासपोर्ट इस महीने के अंत में समाप्त होने जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने अदालत में आवेदन दायर किया था। इस मामले को देखते हुए कोर्ट ने पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए उन्हें अनुमति दे दी, जिससे अब वे अपना पासपोर्ट नवीनीकरण करा सकेंगे।



पहलवान का बयान दर्ज नहीं हो सका 
इस सुनवाई के दौरान एक पहलवान का बयान भी दर्ज होना था, जो कि फिलहाल कुश्ती प्रतियोगिता के कारण देश से बाहर हैं। इस कारण उनका बयान दर्ज नहीं हो पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने इस बयान को सुनवाई में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया, लेकिन पहलवान के न होने के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया है।

कोर्ट ने लंबी अवधि की तिथि तय करने का आवेदन नामंजूर किया 
पूर्व सांसद के वकील ने मामले की सुनवाई के लिए लंबी अवधि की तिथि की मांग की थी, लेकिन अदालत ने इसे अस्वीकार कर दिया। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 14 नवंबर 2024 तय की है। बृजभूषण पर छह में से पांच आरोप तय किए गए हैं, जिन पर सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है। कोर्ट का मानना है कि इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि उचित समय पर न्याय मिल सके।

Also Read

पुलिस अफसरों के तबादले, दो थानाध्यक्षों की तैनाती में बदलाव, जानें क्या कहते हैं एसपी...

5 Nov 2024 10:07 AM

गोंडा Gonda News : पुलिस अफसरों के तबादले, दो थानाध्यक्षों की तैनाती में बदलाव, जानें क्या कहते हैं एसपी...

गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने देर रात कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दो निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल के तहत प्रभारी निरीक्षक तरबगंज राजेश कुमार सिंह को कटरा बाजार का नया,,, और पढ़ें