लखनऊ में विधानसभा के घेराव के लिए जा रहे गोंडा जिले के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। गोंडा पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे और कांग्रेस नेता राम...
Gonda News : पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को लखनऊ विधानसभा के घेराव से रोका, हाउस अरेस्ट किया
Dec 18, 2024 10:34
Dec 18, 2024 10:34
सरकार को विपक्ष से डर लगता है
कांग्रेसी नेता प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि जब भी सरकार को विपक्ष से डर लगता है तो वह पुलिस का सहारा लेती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार, किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। गोंडा में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने हजारों कार्यकर्ताओं से विधानसभा घेराव में भाग लेने का आह्वान किया था। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ जाने की तैयारी में थे, लेकिन देर रात पुलिस के उनके घरों में तैनात रहने के कारण वे अपनी योजना को लागू नहीं कर सके।
पुलिस ने की थी लखनऊ न जाने की अपील
इससे पहले मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से मुलाकात की थी और उन्हें लखनऊ जाने से रोकने की अपील की थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी योजना को लेकर दृढ़ थे। इस पूरे घटनाक्रम ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है और पुलिस के इस कदम को लेकर विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है।
Also Read
20 Dec 2024 09:37 PM
गोंडा जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने... और पढ़ें